Posted inक्रिकेट

1 ओवर में लिए 5 विकेट, इस युवा खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में किया कमाल

1-Over-Me-Liye-5-Wicket-Is-Yuva-Khiladi-Ne-T20-Cricket-Me-Kiya-Kmal

T20 Cricket: टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) को हमेशा से बल्लेबाज़ों का खेल माना जाता है, जहां गेंदबाज़ों के लिए हर ओवर किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होता। छोटे फॉर्मेट में एक ही ओवर में दो विकेट मिल जाना भी बड़ी उपलब्धि मानी जाती है, लेकिन हाल ही में खेले गए एक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में एक युवा तेज़ गेंदबाज़ ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसने पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया। इस गेंदबाज ने एक ही ओवर में लगातार 5 विकेट झटकते हुए इतिहास रच दिया है।

इस गेंदबाज ने 1 ओवर में लिए 5 विकेट

T20 Cricket
T20 Cricket

दरअसल, इंडोनेशिया के दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ गेडे प्रियंदाना ने टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में एक ही ओवर में पांच विकेट झटककर इतिहास रच दिया है। डोमेस्टिक क्रिकेट में इस तरह के कारनामे पहले भी देखने को मिले हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है। गेडे का यह ऐतिहासिक प्रदर्शन न सिर्फ रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया, बल्कि इसने दिग्गज खिलाड़ियों और क्रिकेट विशेषज्ञों को भी हैरान कर दिया। अब हर कोई जानना चाहता है कि यह अविश्वसनीय रिकॉर्ड आखिर कब, कहां और किस तरह बना

यह भी पढ़ें: इस देश की टीम टी20 वर्ल्ड कप खेलने नहीं आएगी भारत, जारी किया अधिकारिक ऐलान

T20 Cricket में किया कमाल

गेडे प्रियंदाना का यह ऐतिहासिक कारनामा कम्बोडिया और इंडोनेशिया के बीच बाली में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल (T20 Cricket) मुकाबले में देखने को मिला। इस मैच में 28 वर्षीय गेडे प्रियंदाना जैसे ही अपना पहला ओवर डालने आए, मैच का पूरा माहौल ही बदल गया। उन्होंने उस ओवर में महज़ एक रन खर्च करते हुए पांच बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज दिया और मुकाबले को वहीं खत्म कर दिया।

विकेट लेकर पूरी की हैट्रिक

168 रन का लक्ष्य देने के बाद इंडोनेशियाई टीम इस स्कोर का बचाव कर रही थी। 15 ओवर के बाद कम्बोडिया की टीम 5 विकेट पर 106 रन बनाकर मुकाबले (T20 Cricket) में बनी हुई नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने सभी को स्तब्ध कर दिया। ऐसा कुछ हुआ, जिसकी कल्पना न तो दोनों टीमों ने की थी और न ही खुद गेडे प्रियंदाना ने।

पारी का 16वां ओवर डालने आए गेडे प्रियंदाना ने ओपनर शाह अबरारहुसैन को अपना पहला शिकार बनाया। जिसके बाद अगली दो गेंदों पर विकेट लेकर उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी की। ओवर में कुल 5 विकेट लेकर उन्होंने कम्बोडिया को 107 पर समेट दिया और इतिहास रच दिया।

यह भी पढ़ें: 2 क्रिकेटर भाई, पिता की क्रिकेट अकादमी… फिर भी मालती चाहर किसी प्लेयर से शादी क्यों नहीं करना चाहतीं?

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...