Most Googled Indian Cricketers 2025: हर साल की तरह इस साल 2025 में भी गूगल की “ईयर इन सर्च” रिपोर्ट जारी हुई है. लेकिन इस बार भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉप 10 क्रिकेटर्स की लिस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम नहीं है. यह साल युवा और नए नवेले खिलाड़ियों के नाम रहा. चलिए तो आगे जानते हैं उन टॉप 10 क्रिकेटर्स (Most Googled Indian Cricketers 2025) के बारे में जो इंडिया में सबसे ज्यादा सर्च किए गए .
1. वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi)
2.प्रियांश आर्य (Priyansh Arya)
टॉप 10 क्रिकेटर्स (Most Googled Indian Cricketers 2025) की लिस्ट में प्रियांश आर्य दूसरे स्थान पर हैं. 24 साल के इस बल्लेबाज ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं. जिस वजह से उन्हें भारत में गूगल पस सर्च किया गया.
3.अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा टॉप विस्फोटक ओपनर के तौर पर पहचाने जाते हैं. वो दुनिया के नंबर 1 रैंक वाले T20 इंटरनेशनल बैटर बनने में इस साल कामयाब रहे हैं. अभिषेक भारत ही नहीं इस साल पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च (Most Googled Indian Cricketers 2025) किए जाने वाले क्रिकेटर बने हैं.
4.शेख रशीद (Shaik Rasheed)
21 साल के शेख रशीद भारत के युवा बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक हैं. उन्होंने साल 2025 (Most Googled Indian Cricketers 2025) में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से आईपीएल में डेब्यू किया था. पैसों की तंगी की वजह से क्रिकेट खेलने का यह सफर उनके लिए शोहरत की वजह बन गया. शेख रशीद ने घरेलू क्रिकेट और IPL डेब्यू की वजह से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा, और इंडिया में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हो गए.
5. जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues)
भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स इस साल, वर्ल्ड कप 2025 में सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैन विनिंग सेंचुरी लगाकर छा गईं. भारत में लोगों ने उन्हें गूगल पर बहुत सर्च किया.अपनी खेल की बदौलत ही उन्हें आज गूगल सर्च 2025 (Most Googled Indian Cricketers 2025) में स्थान मिला.
6. आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre)
महज 18 साल के आयुष म्हात्रे ने साल 2025 (Most Googled Indian Cricketers 2025) में मुंबई के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में ऐसा खेल दिखाया कि वह भारत में छा गए. अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ आईपीएल में खेलने का मौका मिला. इस साल आयुष म्हात्रे ने अंडर 19 एडिशा कप में यूथ इंडियन टीम की कप्तानी भी की. लिहाजा, उन्हें साल 2025 की गूगल लिस्ट (Most Googled Indian Cricketers 2025) में जगह मिली.
7. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)
भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इस साल 2025 में क्रिकेट के साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी. पहले वर्ल्ड कप की जीत फिर पलाश मुच्छल के साथ स्मृति की शादी टूटना. जिस वजह से स्मृति मंधाना पूरे साल ही गूगल (Most Googled Indian Cricketers 2025) पर सर्च की गई.
8. करुण नायर (Karun Nair)
घरेलू क्रिकेट में तहलका मचाने वाले करूण नायर भी इस लिस्ट में शामिल हैं. वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 300 रन बना चुके हैं. करूण ने 2025 में रणजी और विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार शतक जड़े हैं. फिर उनकी इंडियन टीम में वापसी हुई, और भारत में गूगल (Most Googled Indian Cricketers 2025) पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए.
9. उर्विल पटेल (Urvil Patel)
27 साल के उर्विल पटेल 360 डिग्री हिटर कहे जाते हैं. वह डोमेस्टिक टी-20 टूर्नामेंट्स में अपनी बैंटिग के लिए जाने जाते हैं. क्रिकेट प्रेमी उनकी तुलना दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स से करते हैं.
10. विग्नेश पुथुर (Vignesh Puthur)
लिस्ट में आखिरी में, 10 वें नंबर पर विग्नेश पुथुर हैं, जो कि आईपीएल में ‘मिस्ट्री स्पिनर’ बनकर उभरे. जिस वजह से वह भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए गए.
