Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत कर अपना आईसीसी ट्रॉफी जीतना का सूखा खत्म कर दिया। हालांकि, भारतीय खेमा अपने इस सिलसिले को जारी रखना चाहेगा और उनकी नजर संभावित रूप से पाकिस्तान में होने वाले अगले आईसीसी इवेंट यानि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) पर टिकी होंगी। यह मेगा इवेंट वनडे प्रारूप में खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय स्क्वाड काफी अलग नजर आ सकती है।

अलग होगी भारतीय स्क्वाड

Team India Odi
Team India Odi

टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले केवल एक वनडे श्रृंखला इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। ऐसे में चयनकर्तओं को खिलाड़ियों के भूतकाल के प्रदर्शन भी ध्यान में रखना होगा। इतना ही नहीं वर्तमान समय में भारत केवल टेस्ट और टी20 खेल रहा है, जिसके लिए लगभग पूरी तरह से दो अलग – अलग स्क्वाड तैयार की जा चुकी हैं। मगर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दोनों प्रारूपों के बेस्ट खिलाड़ियों को मिलकर टीम तैयार की जाएगी।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: SRH की रिटेंशन लिस्ट आई सामने, ट्रेविस हेड को नहीं, इन 3 खिलाड़ियों को काव्या मारन ने किया रिटेन

शमी – अर्शदीप की एंट्री

Team India
Team India

इ. टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। मगर संभावित रूप से टीम इंडिया अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकती है। ऐसे में अगर भारतीय खेमे में 4 तेज गेंदबाज नजर आए, तो यह हैरानी की बात नहीं होगी। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज के अलावा मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह भी टीम इंडिया का हिस्सा होंगे।

इसके अलावा हार्दिक पांड्या को उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है। सूर्यकुमार यादव का ओडीआई में रिकॉर्ड काफी ख़राब है। ऐसे में उन्हें स्क्वाड में जगह मिलना लगभग असंभव नजर आ रहा है।

Champions Trophy 2025 के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी।

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 18 सदस्यीय टीम इंडिया हुई घोषित, वर्ल्ड कप जीताने वाले 5 खिलाड़ियों को मिला मौका

"