T20 World Cup 2026: भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर इतिहास रच दिया था। यह भारत का दूसरा टी20 वर्ल्ड कप ख़िताब था। अब नीली जर्सी वाली टीम 2026 में खेले जाने वाले अगले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) में भी अपने इस ख़िताब को सुरक्षित रखने की कोशिश करेगी। खासबात यह है कि यह मेगा इवेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। ऐसे में बीसीसीआई ने इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है।
फाइनल हुई भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद सूर्यकुमार यादव को टी20 प्रारूप का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। उनकी अगुवाई में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और उन्होंने एक भी द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं गंवाई है। ऐसे में लगभग तय हो चुका है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026)में भी वे ही नीली जर्सी वाली टीम की कमान संभाले हुए नजर आएंगे। इसके अलावा शेष खिलाड़ियों के नाम भी साफ़ हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: ओमान ने किया भारत के टॉप क्रिकेटर को साइन, अब हमेशा के लिए वहीं से खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
पिछले कुछ समय भारत की टी20 स्क्वाड में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिले हैं, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति एक कोर स्क्वाड तैयार करने में जुटी है। जो रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के संन्यास के बावजूद भारतीय टीम को टी20 प्रारूप में वर्ल्ड चैंपियंस बना सके। रिंकू सिंह, रियान पराग, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने खुद को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में मजबूती से स्थापित कर लिया है।
सीनियर खिलाड़ियों को भी मौका
युवाओं के अलावा जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की स्क्वाड में नजर आएंगे। इन्होंने भारत को 2024 में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, अब इनके ऊपर युवा खिलाड़ियों के साथ मिलकर ट्रॉफी जीतने का अतिरिक्त दबाव रहेगा। साथ ही शुभमन गिल को सूर्या का डिप्टी नियुक्त किया जा सकता है। आइये आपको बताते हैं कि भारत की पूरी स्क्वाड कैसी हो सकती है –
T20 World Cup 2026 के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकु सिंह, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…गाबा के बीच संजू सैमसन का गेंदबाजों पर फूटा गुस्सा, बल्ले से धुनाई करते हुए ठोका शतक