Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ‘मिनी वर्ल्ड कप’ से मशहूर इस टूर्नामेंट के लिए अबतक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। बाकी कई देशों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, हालांकि बीसीसीआई ने अपनी टीम का ऐलान करने के लिए कुछ समय माँगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए लगभग भारतीय टीम फाइनल हो चुकी है। ऐसे में आइए जानते है इस टूर्नामेंट में कैसी हो सकती है भारतीय टीम-
Champions Trophy के लिए अय्यर- अर्शदीप की एंट्री
19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर की एंट्री हो सकती है। आपको बता दें, अय्यर घरेलू क्रिकेट में इन दिनों रनों का अंबार लगा रहे है। उन्होंने पिछले कुछ समय में रणजी, ईरानी कप, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाया है, जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया में उनकी वापसी तय मानी जा रही है। अय्यर के अलावा माना जा रहा है कि अर्शदीप सिंह की भी टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है।
यह भी पढ़ें: भारत की महिला बल्लेबाज ने मचाया धमाल, वनडे में जड़ा शानदार तिहरा शतक, टीम ने बनाए 500 से अधिक
Champions Trophy से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। खबरों की माने तो अपनी चोट के चलते तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते है। बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक बुमराह की पीठ में सुजन आ चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि बुमराह मार्च तक फिट हो पाएंगे। वही ठीक होने के बाद उन्हें एक प्रेक्टिस मैच खेलना होगा ऐसे में माना जा रहा है कि वे इस मेगा इवेंट से बाहर हो सकते है।
Champions Trophy के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम
रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव