World Cup 2023
16-member Team India announced for World Cup 2023, 5 Mumbai Indians, 2 RCB, 2 Chennai players got a chance

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारी भारत की ओर से शुरू हो चुकी हैं और अपनी टीम को वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट के लिए सत्यापित करने के लिए एशिया कप 2023 सबसे बेहतर अवसर है। इस दौरान टीम के तमाम खिलाड़ी अपनी फिटनेस और फॉर्म को भी परख लेंगे और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में जाने के लिए पूरी तरीके से तैयार हो जाएंगे। अभी तक वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन संभावना यही जताई जा रही है कि इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के नेतृत्व में पांच खिलाड़ी आईपीएल की मुंबई इंडियंस की ओर से होने वाले हैं और सीएसके तथा आरसीबी के भी कई सारे बेहतरीन खिलाड़ियों को भी भारतीय टीम (Team India) में मौका मिल सकता है।

आरसीबी और सीएसके के दोनों खिलाड़ियों का हुआ चयन

Virat Kohli
Virat Kohli

आपको बताते चलें कि आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट के दौर को ही बदल कर रख दिया। हर साल न जाने कितने घातक प्लेयर टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए दिखाई देते हैं। इस बार भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है और संभावना यह भी जताई जा रही है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टीम में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले रवींद्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड को चुना जा सकता है। दोनों इस समय बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं और किसी भी विरोधी टीम के लिए अकेले दम पर मुश्किल बन सकते हैं।

वहीं बात करें विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तो उस टीम में भी विराट कोहली के साथ-साथ मोहम्मद सिराज जैसा घातक गेंदबाज मौजूद हैं। जो वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भारतीय टीम में पूरी तरह फिट बैठता है। यह दोनों खिलाड़ी अपने अंदर क्रिकेट की काबिले तारीफ स्किल के साथ-साथ विरोधी टीम के लिए खतरा भी बन सकते हैं। विराट कोहली ने बीते वर्ष T20 वर्ल्ड कप में अकेले दम पर पाकिस्तान के खिलाफ टीम को जीत दिलाई थी। तो वहीं मोहम्मद सिराज ने अपनी स्विंग से हमेशा ही भारत को एक अव्वल स्थान दिया है।

मुंबई के पांच खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Rohit Sharma
Rohit Sharma

गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के भी पांच खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में मौका मिलने वाला है। जिसमें रोहित शर्मा के साथ-साथ ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा जैसे तगड़े खिलाड़ी भी शामिल हैं। इनके साथ-साथ मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हार्दिक पंड्या को भी बतौर उपकप्तान वर्ल्ड कप में जगह मिल सकती है। वहीं संभावित टीम में कुछ अन्य घातक खिलाड़ियों का भी नाम सामने आ रहा है, जो टीम इंडिया के लिए संजीवनी बूटी का काम कर सकते हैं।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए संभावित टीम इंडिया:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर।

 

इसे भी पढ़ें:-

टीम इंडिया को मिला नया जसप्रीत बुमराह, इंजीनियर होने के बाद भी हर ओवर की बॉल फेंकता है यॉर्कर

अगरकर से लेकर रोहित तक ने कर दिया जमकर जलील, लेकिन फिर भी संन्यास लेने को राजी नहीं है ये 3 खिलाड़ी

"