वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए सामने आई 16 सदस्यीय टीम इंडिया! राहुल बने नए कप्तान, जायसवाल को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

Team India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नया चक्र जून से शुरू होने जा रहा है। अगले डब्ल्यूटीसी साइकिल के तहत टीम इंडिया (Team India) को पहली घरेलू टेस्ट श्रृंखला वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में खेलनी है। ऐसा माना जा रहा है कि इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के हाथों में हो सकती हैं। तो आइए जानते है वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कैसी हो सकती है भारत की संभावित स्क्वाड

भारत दौरे पर आएगी वेस्टइंडीज की टीम

Team India
Team India

भारत और वेस्टइंडीज के बीच इसी साल अक्टूबर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। यह डब्ल्यूटीसी 2025 – 27 में भारत की महज दूसरी श्रृंखला और पहली घरेलू सीरीज होगी। आगामी सीरीज के लिए फैंस ने अभी से टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड को लेकर चर्चा तेज कर दी है।

कई लोगों का मानना है कि मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा जल्द ही टेस्ट से सन्यास की घोषणा कर सकते है, ऐसे में उनके बाद स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के नए विराट कोहली ने दिया गेंदबाजों को बेल्ट ट्रीटमेंट, नंबर 4 पर खेलते हुए मैदान पर मचाया कोहराम

जायसवाल को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

Team India
Team India

आपको बता दें, कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वेस्टइंडीजYashsavi के खिलाफ मैनेजमेंट टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती हैं। फैंस का मानना है कि जायसवाल इस सीरीज में भारत की उपकप्तानी करते नजर आ सकते है।

ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि जायसवाल ने पिछले साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। चयनकर्ताओं समेत सभी लोग उनसे काफी प्रभावित हुए, जिसकी वजह से ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें नेतृत्व का इनाम मिल सकता है।

WI के खिलाफ भारत का संभावित स्क्वाड

Team India
Team India

केएल राहुल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली,ऋषभ पंत, ध्रुव जूरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, तनुष कोटियन।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4.. क्रिकेट में धमाका! दो भारतीय बल्लेबाजों ने वनडे में की 416 रन की ऐतिहासिक साझेदारी

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी हो सकती हैं। हालांकि अभी इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।