16 Year Old Player Becomes New Captain Of Pakistan In Place Of Babar Azam
Babar Azam

Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट के लिए मंगलवार देर रात एक हैरान करने वाली खबर आई। टीम के वाइट बॉल कप्तान बाबर आज़म ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया। उन्होंने बताया कि वे अपना वर्कलोड मैनेज करने और परिवार के साथ समय बिताने के लिए कप्तानी छोड़ रहे हैं। मगर इसी बीच अब पाकिस्तान (Pakistan) से एक और हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। हरी जर्सी वाली टीम के लिए महज 16 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को नया कप्तान नियुक्त किया गया है।

यह खिलाड़ी होगा नया कप्तान

Pakistan
Pakistan

दरअसल, 3 अक्टूबर से आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने जा रहा है, जिसका पहला मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा। इसी क्रम में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। इस मेगा इवेंट में हरी जर्सी वाली टीम की कमान फातिमा सना के हाथों में होगी, जिन्होंने महज 16 वर्ष की उम्र में पाकिस्तान (Pakistan) के लिए डेब्यू कर लिया था। उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, भारत-पाक मैच का टिकट मिल रहा है सिर्फ 342 रुपये में, जानें कैसे खरीदे

निदा डार की लेंगी जगह

Fatima Sana
Fatima Sana

निदा डार पिछले लम्बे समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रही थी। मगर अब 22 साल की फातिमा सना उनकी जगह लेने के लिए तैयार हैं। फातिमा का जन्म पाकिस्तान (Pakistan) के कराची में 8 नवंबर 2001 को हुआ था। उन्हें साल 2021 के लिए आईसीसी विनेंस इमर्जिंग प्लेयर अवार्ड भी मिला था। फातिमा ने पहले लगातार अच्छे प्रदर्शन टीम में जगह पक्की की और अब उन्हें कप्तान नियुक्त कर दिया गया है।

ऐसा रहा है करियर

Fatima Sana
Fatima Sana

फातिमा सना एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक पाकिस्तान (Pakistan) के लिए 41 वनडे और 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। सना ने वनडे में 482 रन और गेंदबाजी करते हुए 51 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, 41 टी20 मैचों में वे बल्लेबाजी करते हुए 215 रन और गेंदबाजी करते हुए 31 विकेट चटका चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: जब मैच हार जाता है ये भारतीय खिलाड़ी, तो बीवी पर निकालता है गुस्सा, जमकर देता है मां-बहन की गाली