टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत करने जा रही है। भारत का पहला वार्म अप मैच बेशक इंग्लैंड की टीम के खिलाफ होगा। लेकिन, वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टीम इंडिया (Team India) खेलने वाली है। इसके बाद दूसरा मैच भारत का 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होगा। यह मैच दिल्ली में खेला जाएगा, लेकिन उस मैच से पहले भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने वाली 3 मैचों की T20 सीरीज की चर्चा शुरू हो गई है। उस सीरीज की मेजबानी भी भारत ही करने वाला है।
आपको बताते चले कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) और उसके बाद कुछ महीनों तक टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल बहुत ही बिजी रहने वाला है। जिसमें वर्ल्ड कप के तुरंत बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। उसके बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका का दौरा करने जाएगी। जहां उसे तीनों फॉर्मेट में तीन सीरीजें भी खेली है। जिसके बाद अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम भारत आकर तीन T20 मैच खेलेगी। यह सीरीज T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर भी काफी ज्यादा अहम होगी।
भारत और अफगानिस्तान के बीच होगी सीरीज
IND vs AFG: यहां आपको जानकारी देते चलें कि टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान की टीम के बीच होने वाली यह सीरीज पिछले करीब 10 महीनों से ही टलती जा रही है और आखिरकार दोनों क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी की ओर से इस सीरीज को हरी झंडी दे दी गई है। जल्द ही दोनों टीमों के अनाउंसमेंट को लेकर भी अपडेट सामने आ जाएगी। लेकिन, अफगानिस्तान की टीम का यह पहले भारतीय दौरा नहीं होगा। इससे पहले भी वह कई बार भारत का दौरा कर चुकी है।
इस सीरीज की बात करें तो यह सीरीज 3 मैचों की एक छोटी T20 सीरीज होगी। जिसमें पहला मैच पंजाब के मोहाली में 11 जनवरी 2024 को खेला जाएगा, दूसरा T20 मुकाबला मध्य प्रदेश के इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में 14 जनवरी रविवार को खेला जाएगा, तीसरा और सीरीज का आखिरी मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 17 जनवरी बुधवार को खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) इस सीरीज के लिए अभी से तैयारी शुरू कर चुकी है।
रविंद्र जडेजा को मिलेगी कप्तानी
वर्ल्ड कप 2023 और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया तथा साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद बीसीसीआई अपने तमाम सीनियर खिलाड़ियों को जरूर आराम देना चाहेंगे। जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज प्लेयर भी शामिल रहेंगे। इसके कारण से ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
रविंद्र जडेजा के पास कप्तानी का उतना बेहतर अनुभव तो नहीं है। लेकिन, वह लंबे समय से ही भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं और उन्होंने उस टीम के लिए कई मैचों में कप्तानी भी की है। ऐसे में जडेजा कप्तानी के कई गुण पहले से ही जानते हैं और बीते करीब 20 सालों का क्रिकेट अनुभव भी उनके काम आने वाला है। T20 टीम इंडिया (Team India) के लिए उनसे बेहतर विकल्प कप्तान के तौर पर बीसीसीआई के पास शायद ही कोई होगा।
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस समय टेस्ट की ऑलराउंडर आईसीसी रैंकिंग के नंबर एक प्लेयर हैं। उनका टेस्ट रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है, बल्ले और बॉल से वह हमेशा कारनामा कर दिखाते हैं। लेकिन T20 फॉर्मेट की बात करें तो उन्होंने अभी तक भारत के लिए 64 अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने केवल 457 रन बनाए हैं और केवल 51 ही विकेट लिए हैं। T20 फॉर्मेन्ट के उनके दूसरे अनुभव की बात करें तो आईपीएल में उन्होंने 226 मैच खेले हैं और 2692 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 152 विकेट भी लिए हैं।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मौका
आपको बताते चलें कि अफगानिस्तान जैसी कमजोर टीम के सामने बीसीसीआई भारत की भी टीम ही उतरने वाली है। जिसमें कई युवा चेहरों को भी मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर मौका देना जरूरी समझेंगे। इस लिस्ट में जहां शिवम दुबे, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं। जिन्होंने पिछले लंबे समय से काफी प्रभावित किया है। इन सभी खिलाड़ियों को भी टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का मोका मिल सकता है।
अपनी शानदार क्रिकेटिंग स्किल से इन तमाम खिलाड़ियों ने टीम इंडिया (Team India) के फैंस का तो दिल जीता ही, साथ ही चयनकर्ताओं का ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित किया। रिंकू सिंह ने जहां आयरलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, तो वहीं शिवम दुबे ने भी उस सीरीज में कमाल कर दिखाया। इसके अलावा जितेश शर्मा आईपीएल 2023 के समय से ही अपने आप को साबित करने में लगे हुए हैं। ऐसे में इन तीनों का भारतीय टीम के लिए चयनित होना ज्यादा हैरानी वाली बात नहीं होगी।
भारत का बॉलिंग अटैक
अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में ज्यादा अनुभवी गेंदबाजों की जरूरत नहीं है। क्योंकि अफगानिस्तान की टीम का बैटिंग बहुत ही कमजोर बताया जाता है। ऐसे में अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, शिवम मावी और आवेश खान जैसे खिलाड़ियों को एक आखरी मौका बीसीसीआई की ओर से दिया जा सकता है। इस सीरीज में यदि इन सभी खिलाड़ियों ने कमाल कर दिखाया, तो इन्हें आगे भी भारतीय टीम में अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
फिलहाल यह तमाम खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) से खराब फार्म के कारण ही ड्रॉप चल रहे हैं। अर्शदीप सिंह ने पिछले कई मैचों में काफी ज्यादा निराशाजनक प्रदर्शन किया है। जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा भी उतनी फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं। मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई सीरीज में केवल सस्ता प्रदर्शन किया। वहीं शिवम मावी और आवेश खान तो आईपीएल के समय से ही निराश करते आ रहे हैं। लेकिन इन सबको अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ा मौका दिया जा सकता है।
अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज में भारत की संभावित टीम:-
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, शिवम मावी, आवेश खान, राहुल त्रिपाठी और वेंकटेश अय्यर।
इसे भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 के लिए टीम का ऐलान, श्रेयस अय्यर बने कप्तान, तो रिंकू समेत 3 युवा खिलाडियों को दिखाया बाहर का रास्ता