17-Member-Team-India-Announced-For-England-Test-Series-Sarfaraz-Khan-Navdeep-Saini-Get-A-Chance

रवींद्र जडेजा बने कप्तान

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

आपको बताते चलें कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम बहुत ही मजबूत होना जरूरी है। क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के संस्करण के लिहाज से भी यह सीरीज टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी अहम हो जाती है। ऐसे में नियमित कप्तान रोहित शर्मा को कप्तानी से रेस्ट देकर बीसीसीआई रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे अनुभवी टेस्ट ऑलराउंडर को कप्तान नियुक्त कर सकती है। रविंद्र जडेजा एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, वह इस समय आईसीसी के टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले नंबर पर मौजूद हैं। पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज का भी अवार्ड जीता था।

रवींद्र जडेजा को आईपीएल के दौरान कप्तानी का एक अनुभव भी है। महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले रवींद्र जडेजा को कप्तानी के तमाम गुण माही से ही सीखने को मिले हैं। वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो उनका कप्तानी का रिकॉर्ड धीरे-धीरे खराब होता जा रहा है और संन्यास के करीब पहुंचे रोहित शर्मा के प्रतिनिधित्व में यदि किसी दूसरे खिलाड़ी को कप्तान बनने का अवसर मिलता है। तो यह टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी ज्यादा सफल परीक्षण भी साबित हो सकता है।

भारतीय टीम के लिए कप्तानी करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत को कई बड़े मुकाम तक भी पहुंचाया है। लेकिन बीते कुछ समय से उनकी कप्तानी फीकी पड़ती जा रही है और इसी कारण से भारतीय टेस्ट टीम में भी अब कप्तानी को बदलने को जरूरत है। बता दें कि टी20 फॉर्मेट में लंबे समय से ही रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को इस पद की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं अब टीम इंडिया (Team India) को टेस्ट फॉर्मेट में भी एक अलग कप्तान की आवश्यकता है।