इन दोनों खिलाड़ियों की हो रही है वापसी
गौरतलाप है कि इंग्लैंड के खिलाफ मुख्य चयन करता अजीत अगरकर 15 सदस्यीय टीम के बजाय 17 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर सकते हैं। इस दौरान नवदीप सैनी (Navdeep Saini) जैसे खिलाड़ी की भारतीय टीम में वापसी भी हो सकती है। उनके करियर की बात करें तो दो टेस्ट मैचों में उन्होंने मात्र 4 विकेट लिए हैं। 8 एकदिवसीय मुकाबले में 6 विकेट लेने में सफल रहे हैं। इसके अलावा 11 टी20 मैचों में भी उन्होंने केवल 13 विकेट लिए हैं। लेकिन इस समय वह काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और अपनी गेंदबाजी से तमाम विदेशी बल्लेबाजों को भी घुटने टेकने पर मजबूर कर रहे हैं।
नवदीप सैनी के अलावा मुख्य चयनकर्ता इस सीरीज के लिए सरफराज खान (Sarfaraz Khan) जैसे खिलाड़ी को भी टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं। मुंबई के रहने वाले इस प्लेयर को भारतीय टीम में शामिल करने को लेकर बीते लंबे समय से ही मांग उठ रही है। तमाम दिग्गज क्रिकेटर भी इन्हें एक मौका देने की मांग कर रहे हैं। रिकॉर्ड की बात करें तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 39 मैचों में उन्होंने 3559 रन बनाए हैं। वहीं बतौर विकेटकीपर उन्होंने इस दौरान 40 कैच भी लपके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 13 शतक भी हैं। वहीं लिस्ट ए के 31 मैचों में सरफराज खान ने केवल 538 रन ही बनाएं हैं, इस दौरान उनके नाम दो शतक भी रहे हैं।