साउथ अफ्रीका के खिलाफ बदला वनडे टीम का कप्तान
आपको बताते चलें कि एशिया कप के पहले मैच में रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम (Team India) ने काफी संघर्ष किया। हालांकि बारिश के कारण मैच रद्द हो गया। लेकिन इसके बावजूद भी रोहित शर्मा की कप्तानी पर प्रश्न खड़े हो रहे हैं। वनडे में बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड धीरे-धीरे गिरता जा रहे हैं। इसलिए वर्ल्ड कप 2023 के तुरंत बाद हो सकता है कि बीसीसीआई रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भारत की वनडे टीम का कप्तान नियुक्त कर देंगे। जसप्रीत बुमराह एक उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का काफी लंबा अनुभव भी हो चुका है। जिसको लेकर वह कप्तानी के पद के मजबूत दावेदार हैं।
इसके पीछे की ठोस वजह रोहित शर्मा की फेल कप्तानी और जसप्रीत बुमराह की अग्रेशन कप्तानी को बताया जा रहा है। आयरलैंड के खिलाफ हुई तीन मैचों की T20 सीरीज में भारत ने दो T20 मुकाबले जीते। लेकिन तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में टीम इंडिया (Team India) ने कमाल का प्रदर्शन किया और जीत के साथ घर लौटे। ऐसे में जसप्रीत बुमराह चयनकर्ताओं के लिए एक भरोसे का विकल्प साबित हो सकते हैं। इसके साथ ही आपको जानकारी देते चलें कि अपने 73 एकदिवसीय मैचों में जसप्रीत बुमराह ने 121 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट भी लगभग साढ़े 4 के करीब रही है।