17-Players-9-Bowlers-Team-India-Fixed-For-World-Cup-2027-Sundar-Kuldeep-Bishnoi

World Cup 2027: भारत ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप की हार से सबक लेते हुए 2027 के वर्ल्ड कप (World Cup 2027) की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। इस बार टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स ने एक मजबूत और संतुलित टीम बनाने की दिशा में काम तेज कर दिया है।

खास बात यह है कि संभावित 17 खिलाड़ियों की लिस्ट में 9 गेंदबाज शामिल किए गए हैं, जिससे साफ है कि भारत इस बार मजबूत गेंदबाजी अटैक के साथ मैदान में उतरना चाहता है।

गेंदबाजी यूनिट में देखने मिलेगा अनुभवी और यंग टैलेंट का मेल

World Cup 2027
World Cup 2027

वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) में भारत की गेंदबाजी यूनि की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों होगी, उनका साथ निभाएंगे मोहम्मद सिराज, और अर्शदीप सिंह, सिराज की बात करें तो वह नई गेंद के स्पेशलिस्ट है, और उनका नाम आईसीसी रैंकिंग में टॉप गेंदबाजों में शामिल है।

वही अर्शदीप की बात करें तो वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज, यॉर्कर और स्विंग में माहिर। इसके अलावा रवि बिश्नोई, और वॉशिंगटन सुंदर जैसे युवा खिलाड़ियों को भी इस वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है, दोनों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान टीम नहीं खेलेगी ये टूर्नामेंट, एशिया कप 2025 से पहले PCB ने भारत की वजह से लिया बड़ा फैसला

बल्लेबाजी लाइन अप में तैयार होंगे भविष्य के सुपरस्टार्स

वनडे वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) के भारतीय स्क्वाड में बल्लेबाजी यूनिट की अगुवाई एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा करते नजर आ सके है। वही उनका साथ शुभमन गिल देते नजर आ सकते है। गिल टॉप ऑर्डर में एक भरोसेमंद बल्लेबाज है, और ऐसा माना जा रहा है कि वह हिटमैन के बाद वनडे में भी टीम इंडिया की कमान सम्भाल सकते है।

इसके अलावा विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते है। राहुल और जडेजा ने अपने हालिया प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है, ऐसे में बाबरिया स्क्वाड में उनकी जगह पक्की मानी जा रही है। वही श्रेयस अय्यर की बात करें तो उन्हें लेकर माना जा रहा है कि वह भविष्य में भारतीय टीम को मिडिल ऑर्डर में मजबूती दे सकते है।

एक साथ 9 गेंदबाजों को मिलेगा मौका!

वनडे वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय चयनकर्ता एक हाथ 9 गेंदबाजों पर भरोसा जता सकते है, जिनमें हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई,जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, और मुकेश कुमार के नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें: IPL 2026: एमएस धोनी की विदाई से पहले बड़ा धमाका, सामने आया CSK का नया लीडर

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...