18-Member Team Announced For World Cup 2023, Shikhar Dhawan-Rishabh Pant Return

World Cup 2023: टीम इंडिया इस समय एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने श्रीलंका गई हुई है। जहां सोमवार को बारिश से प्रभावित मुकाबले को उन्होंने 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। इसके साथ नीली जर्सी वाली टीम पाकिस्तान के बाद ग्रुप ए से सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है। वहीं, ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच सुपर फोर के लिए कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

इन सभी टीमों के लिए एशिया कप को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। एशिया कप में खेल रही इन सभी देशों की लगभग यही स्क्वाड वर्ल्ड कप में खेलती हुई नजर आ सकती है। हालांकि, कुछ टीमों में बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की स्क्वाड में क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

शिखर धवन और ऋषभ पंत की हुई वापसी

Shikhar Dhawan And Rishabh Pant

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के बैटिंग टॉप आर्डर के निराशाजनक प्रदर्शन ने भारत की वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों की पोल खोल दी है। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर इन सभी के पास पाकिस्तानी पेस बैटरी का कोई जवाब नहीं था। ऐसे में चयनकर्ता टीम में कुछ और अनुभवी खिलाड़ियों को जोड़ने पर विचार कर सकते हैं।

शुभमन गिल ने भले ही नेपाल के खिलाफ सोमवार को अच्छा प्रदर्शन दिखाया, लेकिन ये पाकिस्तान के विरुद्ध उनके घटिया खेल को कवर नहीं कर सकता है। ऐसे में इसकी पूरी संभावना है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए चयनकर्ता कप्तान रोहित शर्मा के जोड़ीदार के रूप में शिखर धवन को मौका दे सकते हैं। साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि पिछले साल दिसंबर में कार हादसे में चोटिल हुए ऋषभ पंत भी टीम में जगह बना सकते हैं।

एमएस धोनी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Ms Dhoni

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए एक बेहद ही खास जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। धोनी ने 2011 में नीली जर्सी वाली टीम का नेतृत्व करते हुए वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता था। ऐसे में उम्मीद है कि धोनी अपने अनुभव और खेल को पढ़ने की अभूतपूर्व क्षमता का इस्तेमाल कर इस बार भी रोहित की टोली की काफी मदद कर सकते हैं। धोनी को टीम इंडिया मेंटर नियुक्त किया का सकता है।

यह पहली बार नहीं होगा जब धोनी को टीम इंडिया में यह खास जिम्मेदारी दी जाएगी। इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (World Cup 2023) 2021 में भी उन्हें टीम इंडिया का मेंटर बनाया गया था। मगर तब भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारकर लीग स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया था। हालांकि, इस बार बतौर मेजबान टीम इंडिया को ख़िताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

ऐसी होगी भारत की 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

ये भी पढ़े : एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में अचानक हुआ बड़ा बदलाव, जसप्रीत बुमराह की जगह उमरान मलिक हुए टीम में शामिल 

"