18-Member Team India Finalized For England Test Series
Team India

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का आखिरी मैच सिडनी में खेला जा रहा है। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र में भारत की आखिरी द्विपक्षीय सीरीज है। इसके बाद टीम इंडिया अपनी अगली टेस्ट श्रृंखला जून में इंग्लैंड दौरे पर खेली। यह डब्ल्यूटीसी साईकिल 2025-27 की भारत की पहली सीरीज होगी। भारत (Team India) नए चक्र की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगा और इसके लिए चयनकर्ता कुछ पुराने दिग्गज खिलाड़ियों को टीम इंडिया में वापसी करा सकते हैं।

दिग्गजों की हुई वापसी

Team India
Team India

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। पहला मुकाबला जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अगले सभी मैचों में निराश किया है। खासतौर पर बल्लेबाजी बेहद खराब रही है। ऐसे में इंग्लैंड दौरे के लिए चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गजों की स्क्वाड में वापसी हो सकती है। इन दोनों दिग्गजों ने भारतीय क्रिकेट को लम्बे समय तक सेवा दी है और कई मैच जीताऊ पारी खेली हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि एक बार फिर ये खिलाड़ी टीम इंडिया को जीत की पटरी पर ला सकते हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को छोड़ बांंग्लादेश के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं ये 2 भारतीय खिलाड़ी, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश

शमी की भी होगी वापसी

Mohammed Shami
Mohammed Shami

दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी पिछले लम्बे समय से भारतीय स्क्वाड (Team India) से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 में खेला था। हालाँकि, अब शमी अपनी चोट से उबर चुके हैं और घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। यही वजह है कि इंग्लैंड दौरे में उनकी टीम में जगह लगभग पक्की है। आइये इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पूरी भारतीय स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं –

इंग्लैंड दौरे के लिए Team India की संभावित स्क्वाड –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप।

यह भी पढ़ें: शिखर धवन का रिश्ता हुआ पक्का, इस मुस्लिम एक्ट्रेस के साथ बसाने जा रहे घर, सोनाक्षी सिन्हा की हैं बेस्ट फ्रेंड