IPL 2024: आईपीएल 2024 शुरू होने के बाद फैंस अपने-अपने टीमों को सपोर्ट कर रहे है,इस सीजन में 15 मुकाबले खेले जाने के बाद संजु सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले 3 मुकाबले जीत कर 6 अंकों के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज है। वहीं 5 बार की खिताब विजेता टीम मुंबई इंडियंस शुरुआती 3 मुकाबले हारकर अंतिम पायदान पर है। इस इंडियन लीग का क्रेज लोगों में देखते ही बनता है। इसकी भी कई वजह है, अक्सर मुकाबले के दौरान ऐसा कुछ हो जाता है जो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन जाता है। आज हम इस रिपोर्ट के जरिये ऐसे ही दो खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके गुस्से की वजह से आईपीएल (IPL 2024) विदेशों में भी खबरों में छा जाता है।
IPL 2024 के इन 2 क्रिकेटरों को आता है ज्यादा गुस्सा
इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा संस्करण में 15 मुकाबले खेले जा चुके है,इस बीच कुछ प्रशंसक आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आ रहे दो भारतीय क्रिकेटरों को लेकर बातचीत कर रहे है की इन दोनों खिलाड़ियों को गुस्सा बहुत जल्दी आ जाता है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आईपीएल के मौजूद सीजन में रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bangaluru) का प्रतिनिधित्व कर रहे दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) है। जबकि दूसरे खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) है,इन दोनों खिलाड़ियों को बहुत जल्द गुस्सा आ जाता है। कुछ फैंस इस तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है।
एक दूसरे से भी हो चुकी है बहस
टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जो आईपीएल 2024 (IPL 2024) में केकेआर के मेंटर के रूप में काम कर रहे है। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच आईपीएल में दो बार एक दूसरे से तीखी बहस देखने को मिल चुकी है। आईपीएल 2023 में जब गौतम गंभीर लखनऊ टीम के मेन्टर थे,उस दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर दोनों के बीच मैच समाप्त होने के बाद बहसबाजी देखने को मिली थी। जबकि आईपीएल 2013 में भी एक बार इन दोनों दिग्गज क्रिकेटरों में खूब बहस हुई थी।
यह भी पढ़ें ; ‘अभी तो ये शुरूआत है..’ दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच बने मयंक यादव पर चढ़ा घमंड, दे दिया ऐसा बेतुका बयान
ऐसा रहा है आईपीएल करियर
दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो आँकड़े बहुत शानदार रहे है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challangers Bangaluru) का प्रतिनिधित्व करने वाले दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने 241 मैचों की 233 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 7466 रन बनाए है,वहीं गौतम गंभीर ने 154 मुकाबलों की 152 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 4218 रन बनाए है। फिलहाल गौतम गंभीर ने क्रिकेट से सन्यास ले लिया है और वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बतौर मेंटर नजर आ रहे है।