2-Indian-Players-With-Whom-Injustice-Is-Being

Indian Player: भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से 5 टी20 मैच खेले जाने हैं, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इस सीरीज से स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी रही, जो पिछले एक साल से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे। हालांकि कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली।

आज हम आपको ऐसे ही दो भारतीय खिलाड़ियों (Indian Player) के बारे में बताएंगे जिन्हें गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से नजरअंदाज किया जा रहा है। और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ भी मौका नहीं दिया गया है।

इन 2 भारतीय खिलाड़ियों के साथ हुई नाइंसाफी

1.श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

इस लिस्ट में सबसे पहला और बड़ा नाम भारतीय स्टार बल्लेबाज (Indian Player) श्रेयस अय्यर का है, जिन्होंने पिछले 6-7 महीनों के अंदर अपनी कप्तानी में देश में दो बड़े टी20 टूर्नामेंट जीते। आपको बता दें, मिडिल ऑर्डर के इस बल्लेबाज की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2024 में आईपीएल का खिताब जीता। फिर उनकी कप्तानी में मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती।

इसके बावजूद उनकी भारतीय टी20 टीम में वापसी नहीं हुई। अय्यर ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में 8 पारियों में 345 रन बनाए थे, जहां उनका औसत 49.28 और स्ट्राइक रेट 188.52 का था। अय्यर इन दिनों शानदार फॉर्म में है जिसके बाद भी उन्हें टीम में जगह न देकर उनके साथ नाइंसाफी की गई है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,…14 चौके – 6 छक्के लगाकर सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ मचाया कोहराम, मात्र इतने गेंदों में खेली शतकीय पारी

2.ईशान किशन

Ishan Kishan
Ishan Kishan

2023 के अंत में टीम इंडिया से बाहर हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Indian Player) के साथ भी नाइंसाफी हुई है। ईशान भी इन दिनों घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे है। इसके बावजूद अभी भी उनकी टीम में वापसी नहीं हुई है।

पिछले साल ही घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हुए कुछ अच्छी पारियां खेलने के बावजूद ईशान सेलेक्शन कमेटी का भरोसा जीतने में नाकाम रहे हैं। ईशान ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 6 पारियों में 167 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी को नहीं, इस सेलिब्रिटी को डेट कर रही है सानिया मिर्जा! स्टोरी शेयर करते हुए खुद बताया नाम