1.कुलदीप यादव
लिस्ट में पहला नाम भारतीय खिलाड़ी कुलदीप यादव (Indian Players) का है. स्टार गेंदबाज ने इसी साल 4 जून, 2025 में अपनी बचपन की गर्लफ्रेंड वंशिका से सगाई की थी. वंशिका कानपुर की रहने वाली हैं और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में काम करती हैं. उनके सगाई में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे.
2. रिंकू सिंह
लिस्ट में दूसरा नाम रिंकू सिंह का है. भारतीय क्रिकेटर (Indian Players) ने सपा सांसद प्रिया सरोज से 8 जून 2025 को सगाई की थी. दोनों की खुशियों में क्रिकेट और राजनीति जगत के बड़े नाम शामिल हुए थे. वहीं, सगाई के बाद रिंकू और प्रिया की शादी 18 नवंबर 2025 को वाराणसी में तय की गई है. हालांकि बाद में शादी टल गई. अभी तक दोनों की शादी पर कोई ताजा अपडेट सामने नहीं आया है.
3. नीरज चोपड़ा
लिस्ट में तीसरा नाम भारतीय खिलाड़ी (Indian Players) नीरज चोपड़ा का नाम है. उन्होंने अपनी प्रेमिका और टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के साथ जनवरी 2025 में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर दी थी. बता दें कि दोनों की शादी 16 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के सोलन में हुई थी. जिसमें परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे.
4. अनिरूद्ध श्रीकांत
लिस्ट में चौथा नाम CSK के पूर्व क्रिकेटर (Indian Players) अनिरुद्ध श्रीकांत (Anirudh Srikkanth) का शामिल हैं. उन्होंने भिनेत्री-मॉडल संयुक्ता षणमुगनाथन (Samyuktha Shanmuganathan) से 27 नवंबर, 2025 को शादी की थी. दोनों ने निजी समारोह में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए थे. हालांकि, शादी में उनके रिश्तेदार, करीबी दोस्त और परिवार मौजूद था.
5. स्मृति मंधाना
लिस्ट में पांचवें और नंबर पर भारतीय स्टार स्मृति मंधाना (Indian Players) का नाम मौजूद है. वह इसी साल नवंबर में बॉलीवुड सिंगर पलाश मुच्छल के साथ सात फेरे लेने वाली थी. लेकिन एक रात पहले ही पिता की तबित बिगड़ने की वजह से स्मृति की शादी टूट गई. फिर शादी में जबरदस्त ट्विस्ट आने लगे, आखिरकार स्मृति ने शादी रद्द होने की जानकारी फैंस को खुद दी. भारतीय खिलाड़ी के लिए साल 2025 बेहद उतार-चढ़ावों से भरा रहा.
ये भी पढ़ें : विराट कोहली नहीं, यशस्वी जायसवाल ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया सबसे मेहनती
