Ishan Kishan: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज में अब कुछ ही दिन बाकी है। इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। लंबे समय से टीम इंडिया. से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को इस मेगा इवेंट के लिए एक बार फिर चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया गया है। इन सब के बीच ईशान की एक तूफानी पारी ने सबका ध्यान अपनी कर खींच लिया है। जिसमें उन्होंने दोहरा शतक जड़ चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है। तो आइए जानते है ईशान की इस तूफानी पारी के बारे में विस्तार से…
Ishan Kishan ने जड़ा दोहरा शतक
![24 चौके - 10 छक्के, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ईशान किशन ने दिखाया अपनी बाजुओं का जोर, दोहरे शतक से दिया चयनकर्ताओं को जवाब 2 Ishan Kishan](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/1_20250215_125352_0000.jpg)
दअरसल हम ईशान किशन की जिस दोहरे शतकीय पारी की बात कर रहे हैं। वो साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई थी। ईशान (Ishan Kishan) ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर दोहरा शतक जड़ दिया था। इस दौरान उन्होंने 126 गेंदों का सामना करते हुए 210 रन बनाए थे। इस पारी के दौरान उन्हें बल्ले से 24 चौके और 10 छक्के निकले थे। इस ऐतिहासिक पारी के बाद उनकी जमकर सराहना हुई थी।
यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4… 36 की उम्र में फूटा अजिंक्य रहाणे का जोश, तूफानी शतक के साथ टीम इंडिया में वापसी की भरी हुंकार
ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
![24 चौके - 10 छक्के, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ईशान किशन ने दिखाया अपनी बाजुओं का जोर, दोहरे शतक से दिया चयनकर्ताओं को जवाब 3 Ishan Kishan](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/4_20250215_125352_0003.jpg)
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इस शतकीय पारी के बाद वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए थे। ईशान की दमदार पारी के बलबूते पर भारत 50 ओवर में 409 रन बना सका, वनडे में भारत द्वारा बनाया गया एक पारी में यह चौथा सबसे बड़ा स्कोर है. भारत ने वनडे में सबसे बड़ा स्कोर 418 रन का बनाया है जो टीम इंडिया ने इंदौर में साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।
कुछ ऐसे हैं आंकड़े
![24 चौके - 10 छक्के, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ईशान किशन ने दिखाया अपनी बाजुओं का जोर, दोहरे शतक से दिया चयनकर्ताओं को जवाब 4 Ishan Kishan](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/2_20250215_125352_0001.jpg)
ईशान किशन (Ishan Kishan) भले ही इस दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। मगर डोमेस्टिक क्रिकेट में उनके लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए ऐसा माना जा रहा है कि वे जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने भारत के लिए खेले 2 टेस्ट मैचों में 78 रन, 27 वनडे मुकाबलों में एक दोहरे शतक और 7 अर्धशतकों की मदद से 933 रन और 32 टी20 इंटरनेशनल में 796 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: 30 चौकों – 4 छक्कों के साथ यशस्वी जायसवाल ने काटा बवाल, टीम इंडिया से बाहर होते ही जड़ दिया तूफानी दोहरा शतक