Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया के 3 ऑलराउंडर जो वर्ल्ड कप 2024 में बदल देंगे पलभर में पूरा मैच, विरोधियों की उड़ा देंगे धज्जियां

3-All-Rounders-Of-Team-India-Who-Will-Change-The-Entire-Match-In-A-Moment-In-World-Cup-2024-Will-Blow-Away-Their-Opponents

2. रविंद्र जडेजा

Ravindra Jadeja

टीम इंडिया (Team India) के सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) लंबे समय से टीम के लिए खेल रहे हैं। उनके पास काफी अनुभव है. मौजूदा टीम में जडेजा टीम का अहम हिस्सा हैं. टी20 क्रिकेट में उन्होंने 7 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है. बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 125.33 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. टीम मैनेजमेंट को जड़ेजा पर काफी भरोसा है. ऐसे में यह किसी भी मैच में गेम चेंजर साबित हो सकता है.