3 Indian Cricketer Daughters
3 Indian Cricketer Daughters

Indian Cricketer Daughters: भारतीय क्रिकेटर्स सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में लोकप्रिय है. लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में उनके परिवार के हर सदस्य भी हमेशा खबरों में छाए रहते हैं. आज हम ऐसे ही 4 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिनकी बेटियां किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं हैं. हालांकि सारा तेंदुलकर को तो सभी जानते हैं लेकिन अन्य क्रिकेटर्स भी ऐसे हैं जिनकी बेटियां बेहद खूबसूरत हैं. आइए तो जानते हैं आगे कौन हैं ये खिलाड़ी………

1.सारा तेंदुलकर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Tendulkar (@saratendulkar)

क्रिकेट इतिहास के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर हर दिन किसी ना किसी वजह से खबरों का हिस्सा रहती हैं. 12 अक्टूबर 1997  को जन्मी सारा तेंदुलकर खूबसूरती में किसी रियल राजकुमारी जैसी दिखाई देती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 8.7M  लोग फॉलो करते हैं. इसलिए जब भी सारा कोई पोस्ट डालती हैं तो चंद सेकंड में कमेंट बॉक्स भर जाता है.

2. राबिया सिद्धू

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rabia Sidhu (@rabiasidhu)

क्रिकेट के बाद राजनीति में हाथ आजमाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू खूबसूरत होने के साथ ही बेहद ग्लैमरस हैं. राबिया भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने लेटेस्ट फोटोज और वीडियो फैंस के साथ साझा करती रहती हैं.

राबिया पेशेवर फैशन डिजाइनर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 98K फॉलोवर्स हैं. उन्होंने सिंगापुर से फैशन डिजाइनिंग में अपनी पढ़ाई पूरी की है.

3.सना गांगुली

 

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...