पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में एक से एक दिग्गज खिलाड़ी आए हैं। वसीम अकरम, वकार यूनिस इन दोनों ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से पाकिस्तान का नाम पूरे विश्व में प्रसिद्ध किया। वहीं एक और खिलाड़ी अपने ऑलराउंड खेले के लिए आज भी पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। शाहिद अफरीदी उन्हीं पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं। हालांकि इसके अलावा शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का नाम विवादों से भी जुड़ता रहा है। दरअसल साल 2000 में पाकिस्तानी टीम जब ट्राई सीरीज खेलने गई थी, उस समय ट्राई सीरीज से एक दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीन प्लेयर कराची के होटल में लड़कियों के साथ मौजूद थे। उन तीन खिलाड़ियों में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का नाम भी शामिल था।
दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हैं शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का नाम दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक है। वह अपनी खतरनाक व विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए तो जाने ही जाते हैं, इसके अलावा अपनी शानदार ऑफ-स्पिन के लिए भी प्रसिद्ध हैं। उनके क्रिकेट करियर की अगर बात करें तो शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने पाकिस्तान की ओर से 398 एकदिवसीय मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 8064 रन बनाने के अलावा, 395 विकेट लिए। वहीं टी20 इंटरनेशल की अगर बात करें तो शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने 99 मुकाबले में 1416 रन बनाने के अलावा उन्होंने 98 विकेट अपने नाम किए।
यह भी पढ़ें: इंग्लैड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम की ऐलान, मैच विनर खिलाड़ी को किया बाहर
जब लड़कियों के साथ पकड़े गए थे तीन पाकिस्तानी खिलाड़ी
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) जितना अपने खेल के लिए प्रसिद्ध थे उतना ही विवादों के कारण भी। दरअसल यह वाकया साल 2000 का है। साल 2000 में पाकिस्तानी टीम साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड के साथ ट्राई सीरीज खेलने सिंगापुर गई थी। उस समय ट्राई सीरीज से एक दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीन प्लेयर कराची के होटल में लड़कियों के साथ मौजूद थे। उन तीन खिलाड़ियों में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का नाम भी शामिल था। उनके अलावा अतीक उज जमान और हसन रजा भी शामिल थे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उस वक्त तत्काल खिलाड़ियों से जवाब तलब किया। सिंगापुर में खेली गई ट्राई सीरीज खत्म होने के बाद खिलाड़ियों ने अपनी सफाई में कहा कि उनके कमरे में लड़कियां ऑटोग्राफ लेने आईं थीं। पीसीबी ने तीनों की इस दलील को सिरे से खारिज कर दिया और अफरीदी, अतीक और हसन रजा को केन्या में होने वाले ICC नॉकआउट कप से बाहर का रास्ता दिखाया। साथ ही PCB ने तीनों प्लेयर्स पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा था कि उन्हें फंसाया गया है और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।
IPL में किसी टीम ने नहीं दिया भाव, अब एक मैच में 11 विकेट लेकर इस भारतीय गेंदबाज ने मचाई सनसनी