Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया के वो खिलाड़ी जो Indian Army में हैं तैनात, देश की सेवा के लिए खाई जीने मरने की कसम

3 Players Who Are Serving In The Indian Army
3 players who are serving in the Indian Army

Indian Army: क्रिकेटर्स को भारत में भगवान माना जाता है. हर एक खिलाड़ी मैदान पर अपने देश को जीताने के लिए जी-जान लगा देता है. बेशक से बॉर्डर पर खड़े होकर लड़ाई नहीं लड़ते हैं. लेकिन दुश्मनों के खिलाफ भारत को विजयी बनानी में उनकी अहम भूमिका होती है. वहीं, कुछ इंडियन क्रिकेटर्स ऐसे भी हैं, जो कि भारती आर्मी (Indian Army) में अपनी सेवा दे रहे हैं. उन्होंने क्रिकेट के साथ देश की सेवा करने की भी ठानी है. चलिए तो आगे जानते हैं उन 5 क्रिकेटर्स (Indian Army) के बारे में जो कि भारतीय आर्मी में हैं……

Indian Army में हैं यह 5 खिलाड़ी

1.सचिन तेंदुलकर (ग्रुप कैप्टन)

लिस्ट में पहला नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का है.सचिन तेंदुलकर भारतीय सेना (थल सेना) का नहीं, बल्कि भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में हैं. सालों तक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखा चुके मास्टर ब्लास्टर को 2010 में वायुसेना में मानद ग्रुप कैप्टन (Honorary Group Captain) पर से सम्मानित किया गया था. बता दें कि वह पहले खिसाड़ी हैं, जिन्हें एयरफोर्स में सेवा करने का मौका मिला.

2.महेंद्र सिंह धोनी (लेफ्टिनेंट कर्नल)

लिस्ट में दूसरा नाम पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का है. वह भारतीय प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात हैं. उन्हें यह सम्मान साल 2011 में मिला था. इसके अलावा एमएस धोनी क्वालीफाइड पैराट्रूपर भी हैं. उन्होंने साल 2019 में जम्मू-कश्मीर में सेना के साथ वक्त बिताया था. धोनी ने पैराशूट रेजिमेंट (106 पैरा टीए बटालियन) की टेरिटोरियल आर्मी यूनिट के साथ ट्रेनिंग भी की थी.

3.कपिल देव (लेफ्टिनेट कर्नल)

लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम पूर्व इंडियन खिलाड़ी कपिल देव का शामिल हैं. वह भारत को विश्व कप जिताने वाले कप्तान के साथ भारतीय सेना में लेफ्टिनेट कर्नल के पद पर तैनात हैं. गौरतलब है कि साल 2008 में वह प्रादेशिक सेना में अपनी सेवा दे रहे थे. बाद में उनका प्रमोशन हुआ. जिसके बाद कपिल देव को कर्नल के पद से सम्मानित किया गया. इस तरह कपिल देव मानद अधिकारी के रूप में इंडियन आर्मी में शामिल होने वाले पहले क्रिकेटर रहे.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कप्तान, सूर्यकुमार यादव से छिनेगी बादशाहत

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...