3 Players Without Whom India'S Dream Of Becoming Champion In World Cup 2023 Will Remain Incomplete

3. भुवनेश्वर कुमार –

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार वर्ल्ड कप की संभावित प्लेइंग इलेवन से बाहर नजर आ रहे हैं। उन्हें पिछले कुछ समय से भारत के लिए वाइट बॉल क्रिकेट की टीम में शामिल नहीं किया जा रहा, जिससे पता चलता है कि वे चयनकर्ताओं की वर्ल्ड कप 2023 की योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं।

अगर भुवी वर्ल्ड कप नहीं खेलते हैं, तो यह भारतीय टीम और फैंस के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। वे अपनी स्विंग होती गेंदों से विरोधी टीम के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में वे पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ कारगर साबित हो सकते हैं। 33 साल के भुवनेश्वर कुमार ने अभी तक 121 वनडे इंटरनेशनल में 141 विकेट झटके हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs WI : यशस्वी-गिल का चला बल्ला, तो गेंदबाजों ने जमाया रंग, चौथे टी20 में भारत ने विंडीज को बुरी तरह रौंदा, 2-2 से बराबर की सीरीज 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...