3. भुवनेश्वर कुमार –
टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार वर्ल्ड कप की संभावित प्लेइंग इलेवन से बाहर नजर आ रहे हैं। उन्हें पिछले कुछ समय से भारत के लिए वाइट बॉल क्रिकेट की टीम में शामिल नहीं किया जा रहा, जिससे पता चलता है कि वे चयनकर्ताओं की वर्ल्ड कप 2023 की योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं।
अगर भुवी वर्ल्ड कप नहीं खेलते हैं, तो यह भारतीय टीम और फैंस के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। वे अपनी स्विंग होती गेंदों से विरोधी टीम के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में वे पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ कारगर साबित हो सकते हैं। 33 साल के भुवनेश्वर कुमार ने अभी तक 121 वनडे इंटरनेशनल में 141 विकेट झटके हैं।