Players wives running businesses : भारतीय टीम का हर एक खिलाड़ी हर साल करोड़ों कमाता है. ना सिर्फ क्रिकेट से बल्कि पर्सनल बिजनेस, आईपीएल और विज्ञापन से भी नोट छापते हैं. लेकिन इन खिलाड़ियों की बीवी भी कमाई के मामले में कम नहीं हैं. वह ना सिर्फ अपने घर को अच्छे से संभाल रही हैं बल्कि अपने दम पर बिजनेस भी चला रही हैं. आइए तो आगे जानते हैं कौन हैं ये 3 खिलाड़ी (Players wives running businesses) जिनकी पत्नियां ना सिर्फ बच्चों को संभाल रही हैं बल्कि अपने पैरों पर भी खड़ी हुई हैं.
1.शार्दुल ठाकुर की पत्नी मिताली पारुलकर
लिस्ट में पहला नाम शार्दुल ठाकुर (Players wives running businesses) की पत्नी मिताली पारुलकर का हैं. दोनों की शादी साल 2023 में हुई थी. हालांकि दोनों स्कूल समय से एक-दूसरे को जानते थे. वहीं, शार्दुल ठाकुर क्रिकेट खेलकर करोड़ों कमा रहे हैं तो उनकी पत्नी भी कम नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिताली का बेकरी का बिजनेस हैं. जिसकी शुरूआत उन्होंने 2020 में की थी. अपनी बेकरी में मिताली कई तरह के केक, कुकीज, ब्रेड, बन्स बेचती हैं. इसी बिजनेस की बदौलत आज के वक्त में मिताली सलाना करीब 2 से 3 करोड़ रुपये कमा रही हैं.
2. रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह
इस लिस्ट में दूसरा नाम रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह हैं. एक तरफ रोहित शर्मा (Players wives running businesses) की नेटवर्थ करोड़ों में हैं तो रितिका भी कमाई के मामले में पतिदेव से पीछे नहीं हैं. बता दें कि रितिका सजदेह की अपनी पीआर कंपनी है. वह क्रिकेटरों के साथ कई बॉलीवुड सितारों की की मैनेजर भी रह चुकी हैं. रितिका अपने भाई बंटी के साथ मिलकर अपनी पीआर कंपनी संभाल रही हैं. रिपोर्ट्स की माने तो उनकी कमाई करीब 10-12 करोड़ हैं.
3. विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा
लिस्ट में तीसरा नाम विराट कोहली (Players wives running businesses) की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का हैं. एक्ट्रेस होने के साथ अनुष्का एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं. सोशल मीडिया के साथ एक्ट्रेस की कमाई फिल्म प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्ज़ (Clean Slate Filmz) और फैशन ब्रांड ‘Nush’ से होती है. साथ ही वह कई ई स्टार्टअप्स में निवेश करती रहती हैं. इसके अलावा अनुष्का ब्रांड्स एंडोर्समेंट और से भी मोटी कमाई करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 255 करोड़ है.
ये भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड होगा ऐसा, तिलक, हार्दिक, दुबे, अक्षर, हर्षित, जितेश……
