Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन (IPL 2024) जोरों शोरों से आगे बढ़ रहा है। अंकतालिका में सभी टीमों के बीच टॉप 4 में बने रहने की होड़ शुरू हो चुकी है। मगर आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा के स्थान पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपना कप्तान नियुक्त करने वाली मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। उन्हें अब तक खेले तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। मगर इसके बावजूद नए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की काफी तारीफ हो रही है। आइये हमारे इस खास आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि क्या हार्दिक की कप्तानी में क्या खास है?
1. खिलाड़ियों पर नहीं करते गुस्सा
टीम इंडिया के कप्तान और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर अपने खिलाड़ियों को काफी टाइट रखते हैं और इसके लिए उन्हें कई बार बीच मैदान पर ही अपने खिलाड़ियों को फटकार लगाते हुए देखा गया है। इतना ही नहीं हिटमैन को कई बार खिलाड़ियों से अपशब्द कहते हुए भी स्पॉट किया गया है, लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कप्तान के रूप में मैदान पर काफी शांत रहते हैं, जिसके चलते खिलाड़ियों के साथ उनका कम्युनिकेशन बेहतर रहता है।
यह भी पढ़ें ; हार की हैट्रिक लगा चुकी मुंबई इंडियंस को मिली खुशखबरी, इस खूंखार खिलाड़ी की होगी एंट्री, दुश्मनों का करेगा खात्मा
2. खुद लेते हैं जिम्मेदारी
मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने खिलाड़ियों को अधिक दबाव में नहीं आने दिया है। वे गेंदबाजी के दौरान पारी का पहला ओवर फेंक रहे हैं, जिसके चलते जसप्रीत बुमराह को पिच का मिजाज समझने में मदद मिल रही है और इसका असर जस्सी के प्रदर्शन पर भी नजर आ रहा है। इसके अलावा हार्दिक सभी खिलाड़ियों के साथ हंसमुख रहते हैं, ताकि टीम का कोई भी खिलाड़ी प्रेशर महसूस न कर सकें।
3. खिलाड़ियों पर नहीं फोड़ते हार का ठीकरा
मुंबई इंडियंस की टीम के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और उन अब तक खेले तीनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। मगर इसके बावजूद कभी भी हार्दिक (Hardik Pandya) ने हार का ठीकरा किसी एक खिलाड़ी या एक डिपार्टमेंट पर नहीं फोड़ा। अन्य टीमों के कप्तान जहाँ अपने गेंदबाजों या बल्लेबाजों की आलोचना करने में बिलकुल भी नहीं हिचकिचाते, वहां हार्दिक इससे टीम के हार बोलकर मामला रचा-दफा कर देते हैं, जो दर्शाता है कि वे बाकियों से बेहतर कप्तान हैं।
यह भी पढ़ें ; RCB vs LSG: डी कॉक और मयंक यादव के तूफ़ान में उड़ी पूरी आरसीबी, लखनऊ ने 28 रन से जीता मुकाबला