RCB :15 साल से भी ज्यादा समय से आईपीएल में खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) एक ऐसी टीम है जिसको हमेशा से ही खिताब जीतने के दावेदारों में गिना जाता रहा है। विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस और मैक्सवेल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से सजी इस टीम ने कई रोमांचक मुकाबले खेले हैं, लेकिन खिताब से हमेशा ही दूर रही है।
इस साल भी आरसीबी (RCB) की टीम आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले काफी मजबूत नजर आ रही थी, लेकिन धीरे-धीरे इस टीम की पोल खुलनी शुरू हो गई। चलिए अब आपको ऐसे 3 बड़े कारण बताते हैं जिसकी वजह से ये टीम आगे आने वाले कई सालों तक आईपीएल की ट्रॉफी जीतने का आनंद नहीं ले पाएगी।
RCB की गेंदबाजी में कमजोरी
आरसीबी (RCB) की गेंदबाजी हमेशा से ही टीम की कमजोर कड़ी रही है। खासकर, डेथ ओवरों में गेंदबाजी इस टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। विपक्षी टीमें अक्सर अंतिम ओवरों में इस टीम के गेंदबाजों के सामने आसानी से रन बना लेती हैं। इस टीम के पास अक्सर स्पिन गेंदबाज़ी करने वाले खिलाड़ियों की कमी पड़ जाती है और जो अच्छे स्पिनर होते हैं उनको ये टीम से निकल देते हैं जैसे युजवेंद्र चहल और हसारंगा।
RCB की टीम का दबाव में प्रदर्शन का आभाव
अक्सर पिछले कई सालों से हम ये देखते आ रहें है की ये टीम शुरुआत में सारे मैच आसानी से जीत जाती है और प्लेऑफ आते-आते अपने हथियार दाल देती है। इस टीम के इसी रवैये के कारण लोग इनको “चोकर” भी बुलाते है। आरसीबी (RCB) दबाव में प्रदर्शन नहीं कर पाती है। जब कोई बड़ा टारगेट इस टीम को मिलता है तो खिलाड़ी घबरा जाता है और फिर गलतियां करने लगते है।
RCB की टीम में रणनीति की कमी
आईपीएल शुरू होने से पहले ऑक्शन के दौरान सभी टीमें अपने-अपने प्लान के मुताबिक़ खिलाड़ियों को अपनी टीम में जोड़ते हैं लेकिन आरसीबी (RCB) की मैनेजमेंट के लोग जब ऑक्शन टेबल में बैठेते है तो उनका कोई प्लान नज़र नहीं आता। मैनेजमेंट के लोग भारतीय खिलाड़ियों से ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों पर भरोसा जताते है साथ ही घरेलु क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों से मुँह मोड़ लेते है।