Posted inक्रिकेट

IPL 2026: 3 दिग्गज खिलाड़ी ऑक्शन से पहले हुए बैन, BCCI ने इस हरकत पर लिया फैसला

3 Star Players Have Been Banned Ahead Of The Ipl 2026 Auction.
3 star players have been banned ahead of the IPL 2026 auction.

IPL 2026: आईपीएल 2026 (IPL 2026) की ऑक्शन को लेकर फ्रेंचाइजियों पर गर्मागर्मी बनी हुई है. इसके लिए बीसीसीआई ने 350 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. जिनके लिए मिनी ऑक्शन में बोली लगेगी. वहीं, 3 ऐसे अनलकी खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें आईपीएल से बैन कर दिया गया है. बता दें कि ये खिलाड़ी वर्ल्ड क्रिकेट के जाने-माने नाम है. लेकिन बीसीसीआई ने इन्हें अपने नियम की वजह से बैन कर दिया है. चलिए तो जानते हैं कौन हैं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2026) से प्रतिबंधित होने वाले ये 3 खिलाड़ी? 

IPL 2026 का हिस्सा नहीं होंगे ये 3 खिलाड़ी 

1. बेन स्टोक्स

लिस्ट में पहला नाम इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का नाम शामिल हैं. उन्होंने 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्रिकेट खेला था. CSK ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 16.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम में अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन आईपीएल 2025 ऑक्शन में बिकने के बाद बेन स्टोक्स ने अपना नाम वापिस ले लिया था. बीसीसीआई के नियमानुसार उनपर दो सालों का बैन लग गया. लिहाजा, वह 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2026) का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. 

2.हैरी ब्रूक

लिस्ट में दूसरा नाम इंग्‍लैंड के स्‍टार खिलाड़ी हैरी ब्रूक का नाम है. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में करोड़ में खरीदा था, लेकिन उन्होंने घरेलू सीरीज के लिए IPL खेलने से इनकार कर दिया. इस वजह से बीसीसीआई ने उनपर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया.  इसलिए ब्रूक 2026 और 2027 तक आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. 

वहीं, ब्रूक के आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए शानदार शतक लगाया था, लेकिन 2024 और 2025 में उन्होंने आईपीएल से नाम वापस ले लिया. जिसके कारण उन्हें BCCI ने बैन कर दिया.

3.जेसन रॉय

लिस्ट में तीसरा नाम इंग्लैंड के क्रिकेटर जेसन रॉय का नाम मौजूद है. वह साल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे. जेसन ने KKR के लिए तेज़ अर्धशतकों में से एक लगाया था. लेकिन निजी कारणों की वजह से वह आईपीएल 204 नहीं खेले. जबकि केकेआर ने उन्हें 2.8 करोड़ में खरीदा था. वहीं 2024 आईपीएल ऑक्शन से पहले ही जेसन ने अपना नाम वापिस ले लिया था. 

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया में हुआ हंगामा! रायपुर में कोहली- गंभीर के बीच झिड़ा नया विवाद?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड होगा ऐसा, तिलक, हार्दिक, दुबे, अक्षर, हर्षित, जितेश……

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...