Indian players heartbreak stories: प्यार में धोखा मिलना किसी बड़े दर्द से कम नहीं होता है. सभी ने अपनी जिंदगी में एक बार तो ये दर्द अनुभव किया ही होता है. लेकिन क्या आपको ये मालूम है कि टीम इंडिया में भी कुछ ऐसे खिलाड़ी है जिनका दिल बहुत बुरी तरह टूटा.
किसी की शादी टूटी, तो किसी की पत्नी ने उसे धोखा दिया. आइए तो जानते हैं ऐसे ही 4 खिलाड़ियों (Indian players heartbreak stories) को बारे में जिन्होंने मोहब्बत में धोखा खाया.
1.शिखर धवन

लिस्ट में सबसे पहला नाम शिखर धवन (Indian players heartbreak stories) का है. बेशक से उन्होंने मैदान में कई यादगार पारियां खेली हो लेकिन असर जिंदगी की जंग में हार गए. दरअसल, गब्बर ने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया की आयशा मुखर्जी से शादी रचाई थी. लेकिन बाद में रिश्ते में खटास आने के कारण 2023 में तलाक हो गया.
2. युजवेंद्र चहल

लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Indian players heartbreak stories) हैं. उन्होंने साल 2021 में कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से शादी की थी. लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका. आपसी मतभेद के बाद युजी और धना ने फरवरी 2025 में तलाक ले लिया.
3. हार्दिक पांड्या

लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Indian players heartbreak stories) का नाम शामिल हैं. वह ना सिर्फ क्रिकेट की वजह से बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ के कराण भी सुर्खियों में छाए रहते हैं. हार्दिक ने सर्बियाई मॉडल नताशा स्तांकोविक से शादी की थी. लेकिन साल 2024 जुलाई में दोनों ने तलाक ले लिया. कपल का एक बेटा भी जिसकी देखभाल दोनों मिलकर करते हैं.
4. दिनेश कार्तिक

लिस्ट में आखिरी में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Indian players heartbreak stories) का नाम है. उन्होंने 2007 में निकिता वंजारा से शादी की थी. लेकिन 2012 में दोनों का तलाक हो गया. क्योंकि दिनेश की बीवी उन्हीं के जिगरी दोस्त मुरली विजय को चोरी-छिपे डेट कर रही थी.
ये भी पढ़ें: इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है CSK, IPL 2026 से पहले सामने आई लिस्ट