Posted inक्रिकेट

5 बल्लेबाज जिनकी बड़ी टीमों के आगे निकल जाती है हवा, बल्ले से नहीं बना पाते एक रन!

5 Batsmen Who Fail To Score Runs Against Big Teams
5 batsmen who fail to score runs against big teams

Batsmen: क्रिकेट की दुनिया में कई धाकड़ बल्लेबाज (Batsmen) हैं, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड बनाए हैं. जिनका नाम दुनियाभर में महान क्रिकेटरों में गिना जाता है. मगर कुछ ऐसे भी बल्लेबाज (Batsmen) हैं, जिन्होंने कमजोर टीमों के खिलाफ रन बनाए हैं. फिर अपने आप को शेर बने. क्रीज पर आते ही इन खिलाड़ियों का गेंदबाजों के आगे दम निकल जाता था. चलिए तो जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने ऐसा किया………

लिस्ट में दूसरा नाम साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Batsmen) का नाम शामिल है. इनके पास शानदार टाइमिंग, क्लीन हिटिंग की क्षमता है. लेकिन लगातार अपने प्रदर्शन को बनाए रखना उनके लिए मुश्किल है. खासकर बड़ी टीमों के खिलाफ डी कॉक फिसड्डी साबित होते हैं. वह सिर्फ बड़ी टीमों के खिलाफ ही रन बनाते हुए दिखाई दिए हैं. लेकिन जब भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी ताकतवर टीमों के आगे उनका कद छोटा हो जाता है.
3.शई होप
लिस्ट में तीसरा नाम वेस्टइंडीज के क्लासिक बल्लेबाज शई होप (Batsmen) का नाम शामिल है. वनडे क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट लाजवाब रहा है. जिस वजहसे उन्हें मॉडर्न एरा के बेस्ट कैरिबियाई बल्लेबाज के नाम से भी जाना जाता है. लेकिन उनके क्रिकेटर रिकॉर्ड पर एक नजर डाले तो उन्होंने उन गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए हैं, जिनकी गेंदबाजी औसत है. वहीं, वनडे में शई होप ने अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ रन बनाए हैं. जबकि इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के आगे उनके बल्ले को जंग लग जाता है.

4. शिखर धवन

लिस्ट में चौथा नाम भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन का नाम मौजूद हैं. उनके कवर ड्राइव्स और फ्लिप आज भी लोगों की याद में हैं. लेकिन गहराई से धवन के करियर को परखे तो उन्होंने एशियाई टीमें और कमजोर गेंदबाजी लाइअप के आगे ही अपने शॉट्स दिखाए हैं. गौरतलब है कि श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट कम रहा है. धवन मैदान में शुरूआत अच्छी करते थे, लेकिन अपनी पारी को लंबी नहीं कर पाते थे. जिस वजह से उन्हें छोटी टीमों का धुंरधर कहा जाने लगा.

5.इमाम उल हक

लिस्ट में पांचवे और आखिरी नंबर पर इमाम उल हक का नाम शामिल है. एक वक्त पर इमाम को पाकिस्तान क्रिकेट का फ्यूचर कहा जा रहा था. उन्होंने शुरूआत में अच्छा प्रदर्शन दिखाया. लेकिन जब टीम को उनकी जरूरत होती थी तो वह रन बनाने में असफल रहते थे. बड़े टूर्नामेंट में उनका बल्ला खामोश हो जाता था. इमाम की बल्लेबाजी पर पैनी नजरों ने निगाह मारे तो लगता है कि वह धाकड़ गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाते हैं.

हार्दिक पांड्या फिर से बनेंगे टीम इंडिया के टी20 कप्तान, BCCI ने इन कारणों से लिया बड़ा फैसला

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...