5-Best-Indian-Players-All-Time

best Indian players all time : दुनियाभर में ऐसे कई क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने कई शानदार रिकॉर्ड बनाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा दिया है. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनका नाम दुनिया के ऑल-टाइम बेस्ट खिलाड़ियों (best Indian players all time) की लिस्ट में आता है. हालांकि सर्वश्रेष्ठ ऑल-टाइम खिलाड़ियों का नाम बहस का विषय है. इसके बावजूद क्रिकेट पंडितों के मुताबिक, 5 भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें ऑल-टाइम बेस्ट खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर रखा जा सकता है. चलिए तो जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी?

1. सचिन तेंदुलकर

लिस्ट में पहला नाम सचिन तेंदुलकर का है. मास्टर ब्लास्टर ने अपने करियर 1989 से 2013 तक में कई शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं. वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने बल्ले से 34,357 रन बनाए. जबकि सचिन के नाम 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक हैं, जो कि उन्होंने टेस्ट में 51 और वनडे में 49 जड़े. गौरतलब है कि सचिन साल 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया का भी हिस्सा थे.  इसलिए ऑल-टाइम बेस्ट खिलाड़ियों (best Indian players all time) की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है.

2. एमएस धोनी

लिस्ट में दूसरा नाम एमएस धोनी का नाम मौजूद हैं. धोनी का क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है. उन्होंने एक कुशल बल्लेबाज, विकेटकीपर और कप्तान की भूमिका बखूबी निभाई है. धोनी (best Indian players all time) ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 10,773 एकदिवसीय रन, 4,876 टेस्ट रन और 1,617 टी20 इंटरनेशनल रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने ने 2007 T20 विश्व कप, 2011 क्रिकेट विश्व कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर अपने नाम रिकॉर्ड में दर्ज दरवाया.

3. सुनील गावस्कर

लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (best Indian players all time) का नाम शामिल हैं. उन्होंने अपने 16 सालों (1971-1987) के क्रिकेट करियकर में 125 टेस्ट मैच और 108 वनडे खेले. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 10,122 रन, 34 शतक और 45 अर्धशतक बनाए, और वनडे में 3,092 रन, 1 शतक और 27 अर्धशतक अपने नाम किए. सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे, और उन्होंने टीम इंडिया को 1983 का वर्ल्ड कप भी जितवाया.

4. रोहित शर्मा

चौथे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हैं. वह ना सिर्फ एक सफल कप्तान रहे बल्कि सलामी बल्लेबाज के रूप में भी सफल रहे हैं. हिटमैन (best Indian players all time) ने अपने क्रिकेट करियर में 67 टेस्ट, 276 वनडे, जिसमें 11,370 रन बनाए और 159 टी20i मैच खेले हैं. इसके अलावा उनके नाम 5 शतक शामिल है. रोहित शर्मा  2025 में नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बने हैं. उनकी आक्रामत कप्तानी में टीम इंडिया ने कई यादगार जीत हासिल की है.

5. विराट कोहली

आखिरी और पांचवें नंबर पर विराट कोहली हैं. भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ने अपने करियर में कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं. किंग कोहली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 50 वनडे मुकाबले खेले हैं, 100 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय शतक, और टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. विराट कोहली ने अपने करियर में 123 टेस्ट, 305 वनडे और 125 टी20i मुकाबले खेले हैं. इसलिए क्रिकेट की दुनिया में उन्हें किंग कोहली (best Indian players all time) कहा जाता है.

ये भी पढ़ें : टी20 world cup 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, सूर्या (कप्तान, अभिषेक, गिल (उपकप्तान) संजू.……….

गुवाहाटी टेस्ट के लिए नई टीम इंडिया का ऐलान, मिथुन मन्हास ने इन खिलाड़ियों को दिया सुनहरा मौका

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...