5-Bowlers-Who-Have-Taken-Five-Wickets-In-An-Over-Of-A-Cricket-Match

2. अल अमीन होसैन –

एक ओवर में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं ये गेंदबाज, नाम सुनकर धाकड़ बल्लेबाजों के भी छूट जाते हैं पसीने 
Al-Amin Hossain

बांग्लादेश के इस तेज गेंदबाज ने 2013 में विक्ट्री डे टी20 कप के दौरान एक ओवर में पांच विकेट चटकाए थे। उन्होंने बीसीबी इलेवन की तरफ से खेलते हुए अबहानी लिमिटेड टीम के खिलाफ यह कारनामा किया। उन्होंने मैच की पहली पारी के 20वें की पहली गेंद पर विकेट झटका। इसके बाद दूसरी गेंद पर दो रन खर्च करने के बाद उन्होंने ओवर की अंतिम चार गेंदों पर चार और बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। अमीन ने इस मुकाबले में 4 ओवरों में 17 रन खर्च करते हुए 5 विकेट झटके।