5-Bowlers-Who-Have-Taken-Five-Wickets-In-An-Over-Of-A-Cricket-Match

3. अभिमन्यु मिथुन –

एक ओवर में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं ये गेंदबाज, नाम सुनकर धाकड़ बल्लेबाजों के भी छूट जाते हैं पसीने 
Abhimanyu Mithun

कर्नाटक के तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने वर्ष 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए, एक ओवर में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। हरियाणा की पारी का आखिरी ओवर डालते हुए मिथुन ने पहली ही गेंद पर हिमांशु राणा (61), दूसरी गेंद पर राहुल तेवतिया (32), तीसरी पर सुमित कुमार (0), चौथी पर कप्तान अमित मिश्रा (0) को आउट किया। इसके बाद अगली गेंद उन्होंने वाइड डाली और पांचवीं गेंद पर जितेश सरोहा ने एक रन प्राप्त किया। मगर पारी की आखिरी गेंद पर मिथुन ने जयंत यादव (0) को चलता कर इतिहास के पन्नों पर अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया।

ये भी पढ़े : टीम इंडिया में मौका न मिलने पर एक और खिलाड़ी ने की बगावत, उनमुक्त चंद की तरह अब दूसरे देश में जाकर खेलेगा क्रिकेट