5-Cricket-Players-Who-Take-Drugs-Before-Going-To-The-Field-Do-Not-Play-Any-Match-Without-Drinking-Alcohol

Cricket: क्रिकेट (Cricket) को जेंटलमेन का खेल कहा जाता है, इसलिए खिलाड़ियों से सम्मानजनक व्यवहार और उसके अनुरूप आचरण की अपेक्षा की जाती है। हालांकि, कई बार क्रिकेटर शराब पीने के बाद अपनी हदें पार कर चुके हैं। कुछ तो नशे की लत में इस कदर फंस गए कि जब तक बाहर निकले, उनका करियर बर्बाद हो गया। आज हम आपके लिए ऐसे ही पांच खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आएं हैं जिन्होंने शराब के कारण अपना करियर बर्बाद कर लिया।

1. आंद्रे साइमंड्स

Andrew Symonds

ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर आंद्रे साइमंड्स (Andrew Symonds) क्रिकेट (Cricket) के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक थे। साइमंड्स और विवादों का रिश्ता बहुत पुराना है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह एक बार में शराब की पूरी बोतल पीने की क्षमता रखते हैं। इसके बाद से उनके बुरे वक़्त शुरू हो गए. उन्हें अनुशासनहीनता के टीम से बाहर निकाल दिया गया. मई 2022 में एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई.