5-Cricket-Players-Who-Take-Drugs-Before-Going-To-The-Field-Do-Not-Play-Any-Match-Without-Drinking-Alcohol

2. हर्शल गिब्स

Herschelle Gibbs

21वीं सदी की शुरुआत में, हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) उन कुछ बल्लेबाजों में से एक थे जिनके पास तेंदुलकर और लारा जैसे खिलाड़ियों की बराबरी करने की क्लास थी। जोहान्सबर्ग में उनकी 175 रनों की पारी हमेशा याद की जाती है. इस मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खूब क्लास लगाई. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उस मैच में खेलने से पहले उन्होंने जमकर शराब पी थी.