क्रिकेट जगत के 5 ऐसे क्रिकेटर जिन्होंने सड़क दुर्घटना में गंवाई जान, Rishabh Pant सौभाग्यशाली थे जो भयानक हादसे से बच निकले ∼
भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant )30 दिसंबर को एक भयानक कार एक्सीडेंट (Accident) में बुरी तरह से जख्मी हो गए। इस घटना में उनकी जान बाल- बाल बची है। दुर्घटना ग्रस्त कार की तस्वीरें देखकर यह अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है कि एक्सीडेंट कितना भयानक था। फिलहाल, पंत ही हाल स्थिर है और वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। हालांकि पंत सौभाग्यशाली रहे जो इतने बड़ी दुर्घटना में भी बच गए। जबकि कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिनकी हादसे में जान चली गई है। चलिए तो इस आर्टिकल के जरिये 5 ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जिन्होंने रोड़ एक्सीडेंट में अपनी जान गंवा दी।
1.एंड्रयू साइमंड्स

इस लिस्ट में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का नाम आता है। जिन्होंने 2022 में दुनिया को अलविदा कह दिया था। दरअसस, एंड्रयू साइमंड्स का 50 किमी दूर हर्वे रेंज में एक्सीडेंट हुआ था। मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया था।
बता दें किएंड्रयू साइमंड्स ने अपने करियर में 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। जिसमें उन्होंने टेस्ट में 2 शतक, 10 अर्धशतकों की मदद से 1462 रन बनाए है। जबकि वनडे में 6 शतक और 30 अर्धशतकों की मदद से कुल 5088 रन बनाए है।