क्रिकेट जगत के 5 ऐसे क्रिकेटर जिन्होंने सड़क दुर्घटना में गंवाई जान, Rishabh Pant सौभाग्यशाली थे जो भयानक हादसे से बच निकले
क्रिकेट जगत के 5 ऐसे क्रिकेटर जिन्होंने सड़क दुर्घटना में गंवाई जान, Rishabh Pant सौभाग्यशाली थे जो भयानक हादसे से बच निकले

2. रुनाको मॉर्टन

क्रिकेट जगत के 5 ऐसे क्रिकेटर जिन्होंने सड़क दुर्घटना में गंवाई जान, Rishabh Pant सौभाग्यशाली थे जो भयानक हादसे से बच निकले
क्रिकेट जगत के 5 ऐसे क्रिकेटर जिन्होंने सड़क दुर्घटना में गंवाई जान, Rishabh Pant सौभाग्यशाली थे जो भयानक हादसे से बच निकले

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के क्रिकेटर रुनाको मॉर्टन (Runako Morton) का नाम आता है। जिनकी 33 साल की उम्र में ही मार्च 2012 में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। दरअसल, मॉर्टन एक क्रिकेट मैच खेलकर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान वह अपनी कार में अकेले ही थे और वह सेंट्रल त्रिनिदाद के चेस गांव में वो हाईवे पर पोल से टकरा गए। जिसके कारण उनकी मौत हो गई।

बता दें कि मॉर्टन ने अपने टेस्ट करियर में 15 टेस्ट और 56 वनडे खेले हैं। उन्होंने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच खेला था, जो उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था। टेस्ट मैच में मॉर्टन ने 22.03 की औसत से 573 और वनडे में 33.75 औसत से 1519 रन जोड़े हैं। जबकि वनडे मुकाबले में उन्होंने दो शतक और 10 अर्द्धशतक जड़े हैं।