3. बेन होलिओक

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लिश क्रिकेटर बेन होलियोक (Ben Hollioake) का नाम आता हैं। उनकी कार सड़क पर फिसल गई थी और एक दीवार से टकरा गई। जिसके कारण मौके पर ही बेन होलियोक की मौत हो गई थी। दुर्घटना के समय खिलाड़ी के साथ उनकी गर्लफ्रेंड थी, जो की इस हादसे में बच गई। जबकि 24 साल के होलियोक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।
बता दें कि साल 1994 में बेन होलियोक टीम से जुड़े और 1996 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने डेब्यू किया। उन्होंने अपने वनडे करियर में कुल 20 मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 20.60 की औसत से 309 रन बनाए थे। जबकि 2 टेस्ट मैच में उन्होंने 44 रन बनाए। गौरतलब है कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेन ने 2794 रन जोड़े थे। इस दौरान उन्होंने 126 विकेट हासिल किए थे।