क्रिकेट जगत के 5 ऐसे क्रिकेटर जिन्होंने सड़क दुर्घटना में गंवाई जान, Rishabh Pant सौभाग्यशाली थे जो भयानक हादसे से बच निकले
क्रिकेट जगत के 5 ऐसे क्रिकेटर जिन्होंने सड़क दुर्घटना में गंवाई जान, Rishabh Pant सौभाग्यशाली थे जो भयानक हादसे से बच निकले

4. मंजूरुल इस्लाम राणा

क्रिकेट जगत के 5 ऐसे क्रिकेटर जिन्होंने सड़क दुर्घटना में गंवाई जान, Rishabh Pant सौभाग्यशाली थे जो भयानक हादसे से बच निकले
क्रिकेट जगत के 5 ऐसे क्रिकेटर जिन्होंने सड़क दुर्घटना में गंवाई जान, Rishabh Pant सौभाग्यशाली थे जो भयानक हादसे से बच निकले

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बांग्लादेशी खिलाड़ी मंजूरुल इस्लाम राणा (Manjural Islam Rana) का नाम आता है। 16 मार्च 2007 को 22 साल की उम्र में सड़क हादसे (Accident) में मंजूरुल ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। महज 22 साल के इस खिलाड़ी की मौत से क्रिकेट जगत में शोक की लहर आ गई थी। दरअसल, मंजूरुल की बाइक एक मिनी बस से टकरा गई थी। जिसके बाद वह सड़क किनारे खंभे से जा लगे। इस वजह से उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। 

बता दें कि मंजूरुल इस्लाम ने अपने क्रिकेट करियर में बांग्लादेश के लिए 17 टेस्ट मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 24 विकेट चटकाए है। जबकि वनडें में 34 मैच खेलकर 24 विकेट अपने नाम दर्ज किए है।