क्रिकेट जगत के 5 ऐसे क्रिकेटर जिन्होंने सड़क दुर्घटना में गंवाई जान, Rishabh Pant सौभाग्यशाली थे जो भयानक हादसे से बच निकले
क्रिकेट जगत के 5 ऐसे क्रिकेटर जिन्होंने सड़क दुर्घटना में गंवाई जान, Rishabh Pant सौभाग्यशाली थे जो भयानक हादसे से बच निकले

5. एज्रा मोसले

क्रिकेट जगत के 5 ऐसे क्रिकेटर जिन्होंने सड़क दुर्घटना में गंवाई जान, Rishabh Pant सौभाग्यशाली थे जो भयानक हादसे से बच निकले
क्रिकेट जगत के 5 ऐसे क्रिकेटर जिन्होंने सड़क दुर्घटना में गंवाई जान, Rishabh Pant सौभाग्यशाली थे जो भयानक हादसे से बच निकले

इस लिस्ट में पांचवे और आखिरी नंबर पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एज्रा मोसले (Ezra Moseley) का नाम आता है। फरवरी 2021 में बारबाडोस के एबीसी हाईवे पर साइकिल चलाते समय एक कार सवार ने मोसले को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में 63साल की उम्र में ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था।

बता दें कि पूर्व क्रिकेटर एज्रा मोसेल ने अपने टेस्ट मैच करियर में 2 मुकाबले खेले है। जबकि 9 वनडे इंटरनेशनल मैचों में उन्हें खेलने का मौका मिला था। लिहाजा, उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 76 मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 23.31 की औसत से 279 विकेट चटकाए है। इसके साथ ही उन्होंने 79 लिस्ट ए मैच में 102 विकेट अपने नाम दर्ज किए है।