Posted inक्रिकेट

ये 5 दिग्गज खिलाड़ी कभी नहीं खेले IPL, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

5 Cricketers Who Never Played Ipl
5 Cricketers Who Never Played IPL

Cricketers Who Never Played IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के दिन गुजरते वक्त के साथ कम होते जा रहे हैं. अब लीग शुरू होने में सिर्फ 2 महीने का वक्त बाकी है. सभी 10 टीमों के स्क्वाड लगभग तैयार हो चुके हैं. इस बार IPL में कई युवा खिलाड़ी दिखाई देंगे. तो कई दिग्गज प्लेयर्स के लिए यह आखिरी सीजन साबित होगा. वहीं, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने आजतक आईपीएल (Cricketers Who Never Played IPL) नहीं खेला है. चलिए तो आगे जानते हैं, कौन हैं यह खिलाड़ी जिन्हें खेलने का मौका नहीं मिला….

1. ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा (Cricketers Who Never Played IPL) अपने क्रिकेट करियर में कभी आपीएल नहीं खेला है. क्योंकि 2008 से इंडियन प्रीमियर लीग की शुरूआत हुई थी, तब तक ब्रायन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे. हालांकि साल 2011 में उन्होंने आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम दिया था, लेकिन किसी भी टीम ने उनके लेने के इनकार कर  दिया. लिहाजा, वह कभी आईपीएल में नहीं खेल पाए. वहीं, ब्रायन लारा बतौर कोच और कमेंटर के रूप में इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा बन चुके हैं.

2. मुशफिकुर रहीम

बांग्लादेश के दिग्गज मुशफिकुर रहीम (Cricketers Who Never Played IPL) क्रिकेट जगत के मशहूर खिलाड़ी हैं. उन्होंने T20 क्रिकेट में 1500 रन बनाए हैं. इसके बावजूद उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का मौका नहीं मिला है. हालांकि वह हर साल ऑक्शन में अपना नाम देते हैं. लेकिन हमेशा ही अनसोल्ड रह जाते हैं. जिस वजह से वह आईपीएल का कभी हिस्सा नहीं बन पाए हैं.

3.स्टुअर्ट ब्रॉड

स्टुअर्ट ब्रॉड (Cricketers Who Never Played IPL) एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी है जो इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते है. बाएं हाथ का बल्लेबाज साल 2011 में पंजाब किंग्स में शामिल हुआ था. लेकिन चोटिल होने की वजह से वह उस सीजन नहीं खेल पाया. इसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड को इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का मौका नहीं मिला. वहीं, उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम, इंग्लिश काउंटी और इंटरनेशनल मैचों में शानदार प्रदर्शन कर लोकप्रियता पाई है.

4. जेम्स एंडरसन

जेम्स एंडरसन (James Anderson) इंग्लैंड के गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने साल 2002 से 2024 तक अपने देश के लिए क्रिकेट खेला है. इंग्लिश खिलाड़ी ने 21 से अधिक वर्षों के करियर में स्विंग और सटीक लाइन-लेंथ के दम पर 32 बार 5 विकेट हॉल का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वहीं, जेम्स ने पहली बार आईपीएल 2025 ऑक्शन में अपना नाम दिया था, लेकिन वह अनसोल्ड रहे. इस तरह उनका भी IPL में खेलने का सपना अधूरा रह गया.

5. एलेस्टेयर कुक

एलेस्टेयर कुक इंग्लैंड के शानदार बल्लेबाज है, जिन्होंने 161 टेस्ट मैचों में 12,472 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 33 शतक, 5 दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. हालांकि T20 फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा.  इसी कारण आज तक उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के ऑक्शन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन ही नहीं करवाया है.

यह भी पढ़ें : IPL 2026 में नहीं खेलेंगे इस देश के खिलाड़ी, BCCI जल्द सुनाएगी अपना फैसला

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...