Cricketers : किसी भी क्रिकेटर के लिए सालों खेलने के बाद करियर को अलविदा कहना काफी मुश्किल होता है. उन्हें कभी न कभी अपना बल्ला छोड़ना ही पड़ता है. ऐसा ही इस साल 2025 में हुआ है. दरअसल, इस वर्ष कई दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया. लेकिन नए वर्ष में प्रवेश करने से पहले हम उन 5 प्लेयर्स (Cricketers) को फिर से याद कर लेते हैं, जिन्होंने इस साल खेल जगत को सदमा दिया. चलिए तो जानते हैं आगे………….
5 Cricketers जिन्होंने साल 2025 में लिया संन्यास
1.चेतेश्वर पुजारा
लिस्ट में पहला नाम भारत के पूर्व खिलाड़ी (Cricketers) चेतेश्वर पुजारा का है. जिन्होंने कई बार टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया है. दूसरे द्रविड़ के नाम से मशहूर चेतेश्वर पुजारा को अपने शांत स्वभाव और संयम की वजह से पहचाना जाता है. पुजारा का आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल था. टीम इंडिया से बार-बार ड्रॉप होने के बाद आखिरकार उन्होंने 24 अगस्त को क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
2. तमीम इकबाल
लिस्ट में दूसरा नाम बांग्लादेश के खिलाड़ी तमीम इकबाल का है. उन्होंने 10 जनवरी 2025 को क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. तमीम ने सितंबर 2023 में आखिरी बार बल्ला उठाया था. बता दें कि तमीम इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कुल 15,192 रन बनाए थे. वहीं, साल 2007 का वो वक्त जब उन्होंने भारत को बड़ा जख्म दिया था. तमीम इकबाल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही भारत ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था.
3. मार्टिन गुप्टिल
लिस्ट में तीसरा नाम न्यूजीलैंड के पूर्व ओपनर मार्टिन गुप्टिल का है. वह अपने देश के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाया है. इतना ही नहीं वह न्यूजीलैंड के 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. लेकिन 8 जनवरी 2025 को मार्टिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को गुडबॉय कह दिया. गौरतलब है कि मार्टिन गुप्टिल (Cricketers) ने वर्ल्ड कप 2015 के क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 237 रन की नाबाद पारी खेली थी.
4. दिमुथ करुणारत्ने
लिस्ट में चौथे नंबर पर श्रीलंकाई क्रिकेटर दिमुथ करुणारत्ने का है. हालांकि वह अपने देश के सबसे कम 100 टेस्ट खेलने वाले 7वें श्रीलंकाई खिलाड़ी (Cricketers) हैं. जबकि उन्होंने इस दौरान 7222 रन ठोके. रेड बॉल क्रिकेट के साथ उन्होंने वनडे में 50 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 1,316 रन बनाए. वहीं, फरवरी 2025 में उन्होंने हमेशा के लिए क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
5. ऋद्धिमान साहा
लिस्ट में पांचवा नाम ऋद्धिमान साहा का है। उनका नाम बैंटिग के साथ शानदार विकेटकीपिंग के लिए पहचाना जाता है. खासकर विकेट के दोनों तरफ ऋद्धिमान की कालबाजियां देख फैंस भी हैरान रह जाते थे. बता दें कि साहा (Cricketers) ने अपने करियर में 40 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 29.39 की औसत से कुल 1,353 रन बनाए और साल 2025 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया
ये भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड होगा ऐसा, तिलक, हार्दिक, दुबे, अक्षर, हर्षित, जितेश
