5 Indian Cricketers Birthday : टीम इंडिया के लिए 6 दिसंबर, शनिवार का दिन बेहद खास है. क्योंकि इस दिन भारत को सिर्फ 1,2 नहीं बल्कि एक साथ 5 ऐसे खिलाड़ी मिले, जिन्होंने भारत के लिए खेलने में अपनी जिंदगी लगा दी. इन में से दो खिलाड़ी मौजूदा वक्त में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. जबकि दो प्लेयर टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वहीं, एक दिग्गज संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का सेलेक्टर बन चुका है. चलिए तो इस शुभ मौके पर जानते हैं कौन हैं ये 5 भारतीय क्रिकेटर (5 Indian Cricketers Birthday) जिनका 6 दिसंबर को जन्मदिवस है?
1. जसप्रीत बुमराह
लिस्ट में पहला नाम टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (5 Indian Cricketers Birthday) का नाम हैं. आज वह अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. 6 दिसंबर 1993 को जन्मे बुमराह टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी कहे जाते हैं. उनका नाम सबसे अनुभवी गेंदबाजों में टॉप पर आता है. बुमराह का जन्म टीम इंडिया के लिए वरदान कहा जा सकता है. क्योंकि उनकी गेंदबाजी ने भारत को क्रिकेट जगत में नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया है.
2. रवींद्र जडेजा
लिस्ट में दूसरा नाम धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम हैं, आज यानी की 6 दिसंबर 2025 के दिन जडेजा (5 Indian Cricketers Birthday) 37 साल के हो गए हैं. उन्होंने अपने क्रिकेटर करियर में कई यादगार पारियां खेली हैं. इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से योगदान दिया बल्कि गेंदबाजी से भी टीम इंडिया के लिए संकटमोचन बने.
3. करुण नायर
बर्थडे लिस्ट में तीसरा नाम करूण नायर का हैं. भारतीय खिलाड़ी का जन्म 6 दिसंबर को हुआ था. वह मुख्य रूप से अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. बेशक से करूण नायर को टीम इंडिया में खुद को साबित करने का मौका ज्यादा नहीं मिला. लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनके नाम की तूती बोलती है. बता दें कि 8 साल बाद करूण नायर (5 Indian Cricketers Birthday) को टीम इंडिया में मौका मिला था. लेकिन वह ज्यादा समय रूक नहीं पाए, और टीम इंडिया से बाहर हो गए.
4. श्रेयस अय्यर
लिस्ट में चौथा नाम श्रेयस अय्यर का है. 6 दिसंबर को जन्मे श्रेयस अब 31 साल के हो चुके हैं. उन्होंने 10 दिसंबर, 2017 को श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में अपना ODI डेब्यू किया था, और उसी साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू भी किया था, जबकि उनका टेस्ट डेब्यू 25 नवंबर, 2021 को कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ था. तब से अय्यर (5 Indian Cricketers Birthday) टीम इंडिया का हिस्सा रहे. इस बीच बेशक से वह टीम से बाहर हुए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी, इसके बावजूद उन्होंने शानदार कमबैक किया.
5. आरपी सिंह
लिस्ट में पांचवें, और आखिरी नंबर पर रुद्र प्रताप सिंह यानी आरपी सिंह का नाम हैं. वह आज यानी की 6 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. बता दें कि पूर्व खिलाड़ी रहने के साथ अब आरपी सिंह सेलेक्शन कमेटी में शामिल हैं. अपने क्रिकेट करियर में आरपी सिंह पहली टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के भी हिस्सा रहे हैं. गौरतलब है कि आरपी सिंह (5 Indian Cricketers Birthday) अपने दौर में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में गिने जाते थे.
ये भी पढ़ें श्रेयस अय्यर या ऋतुराज गायकवाड़? टीम इंडिया के ‘नंबर-4’ की आर अश्विन ने सुलझाई पहेली
