Indian Cricketers Own Private Jets: बॉलीवुड स्टार्स के पास खुद के प्राइवेट जेट होना यह तो आम बात है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि भारतीय क्रिकेटर्स भी बॉलीवुड सितारों से कम नहीं है. मैदान पर तहलका मचाने वाले ये खिलाड़ी अमीरी में राजा-महाराजा जैसे हैं. इनकी कमाई ना सिर्फ क्रिकेट से होता है बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट और विज्ञापनों के ज़रिए भी होती है. जिस वजह से भारतीय खिलाड़ी हर साल मोटा पैसा कमाते हैं. उनके पास महंगे बंगले, कारें तो है ही, मगर निजी जेट भी हैं. जी हां, आपने सही पढ़ा भारतीय क्रिकेटरों के पास प्राइवेट जेट (Indian Cricketers Own Private Jets) भी हैं. आइए तो जानते हैं कौन-कौन हैं ये खिलाड़ी?
Indian Cricketers Own Private Jets: ये हैं वो 5 खिलाड़ी
1. कपिल देव
लिस्ट में पहला नाम पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव का है. वह क्रिकेट इतिहास में सबसे महान ऑलराउंडर्स में से एक रहे हैं. कपिल देव की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था. वहीं, कपिल देव के प्राइवेट जेट (Indian Cricketers Own Private Jets) की कीमत करीब 110 करोड़ रुपये है.
2.सचिन तेंदुलकर
लिस्ट में दूसरा नाम भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम मौजूद हैं. वह ना सिर्फ क्रिकेट दुनिया के भगवान कहे जाते हैं बल्कि अमीरी में भी कम नहीं हैं. आलिशान घर, कारें और करोड़ों के बिजनेस के साथ मास्टर ब्लास्टर आसमान में भी छाए हुए हैं. दरअसल, सचिन के पास खुद का निजी जेट (Indian Cricketers Own Private Jets) है. जिसकी कीमत करीब 250 करोड़ रुपये है.
3. एमएस धोनी
लिस्ट में तीसरा नाम एमएस धोनी का हैं. वह ना सिर्फ पैसों के मामले में फेमस हैं. बल्कि वह भारत के वो कप्तान हैं जिन्होंने तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं. लिहाजा, वह पैसों के साथ महान एथलीटों में भी शामिल हैं. इसी के साथ ही माही एक प्राइवेट जेट के भी मालिक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके जेट की कीमत 110 करोड़ रुपये है.
4. विराट कोहली
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर विराट कोहली का नाम है. कोहली हमेशा ही अमीरों की लिस्ट में छाए रहते हैं. फिर चाहे उनकी आलिशान जिंदगी हो या कमाई. वह हमेशा ही चर्चा का विषय बने रहते हैं. महंगे घर, कारें और लग्जरी लाइफ के साथ किंग कोहली के पास खुद का एक प्राइवेट जेट है. इस जेट की कीमत 20 करोड़ रुपये है.
5. हार्दिक पांड्या
लिस्ट में पांचवें और आखिरी नंबर पर हार्दिक पांड्या का नाम शामिल हैं. भारतीय ऑलराउंडर का नाम अमीर खिलाड़ियों में शामिल है. उन्हें लग्जरी लाइफ जीने की आदत है, वह चाहे उनकी घड़ी हो या उनके कपड़े. हार्दिक पब्लिक के सामने टीप-टॉप ही दिखाई देते हैं. वहीं, उनके पास भी एक प्राइवेट जेट है. जिसकी कीमत 40 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड होगा ऐसा, तिलक, हार्दिक, दुबे, अक्षर, हर्षित, जितेश……
