International Players: खेल जगत के खिलाड़ियों (Cricketers) की भी फैन फॉलोइंग वैसी ही है जैसी की बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की हैं. लेकिन उनके निजी जीवन में क्या उथल-पुथल चल रही होती है ये किसी को पता नहीं होता हैं. क्रिकेट जगत के खिलाड़ी हो या अन्य किसी खेल के खिलाड़ी (International Players) हो हर कोई अपने निजी जीवन को खुद तक ही रखता हैं. लेकिन आज हम खेल के कुछ खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपने दोस्त को साथ धोखा दिया और दोस्ती जैसे पवित्र रिश्ते को शर्मसार किया था.
1. मुरली विजय
टीम इंडिया के विकेटकीपर (International Players) और दिग्गज बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और मुरली विजय एक समय में काफी अच्छे दोस्त थे. दोनों की दोस्ती इतनी गहरी थी कि दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना लगा रहता था. इसी समय खिलाड़ी (Cricketers) कार्तिक की पत्नी निकिता बंजारा और मुरली विजय काफी करीब आ गए और दोनों के बीच दोस्ती हो गई. लेकिन दोनों की ये दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई. जब इस बात की खबर दिनेश कार्तिक को लगी तो उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया और मुरली विजय के साथ अपनी दोस्ती खत्म कर ली.
2. उपुल थरंगा
उपुल थारंगा श्रीलंका की टीम के स्टार क्रिकेटर (International Players) थे. उनकी दोस्ती तिलकरत्ने दिलशान से काफी थी. लेकिन इन दोनों की दोस्ती का रिश्ता तब खत्म हो गया जब उपुल थारंगा और तिलकरत्ने दिलशान की पत्नी विथांगे ने एक-दूसरे के साथ विवाह कर लिया. इसके बाद तिलकरत्ने दिलशान और थरंगा कि दोस्ती हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो चुकी थी. वहीं खिलाड़ी (Cricketers) दिलशान ने अपनी पत्नी से नाता भी तोड़ दिया था.
3. डेलोंट वेस्ट
प्रसिद्ध बास्केटबॉल खिलाड़ी (International Players) डेलोंटे वेस्ट का नाम भी इसमें शामिल हैं. उन्होंने तो दोस्ती के रिश्ते को तार-तार कर दिया था. क्योंकि उन्होंने अपने सबसे करीबी दोस्त और खिलाड़ी (Cricketers) जेम्स लेब्रॉयन की मां के साथ संम्बन्ध बनाए थे. जिसके बाद से दोनों की दोस्ती में काफी खटास आ गई थी. यहाँ तक जेम्स ने वेस्ट से दोस्ती तक तोड़ ली थी. इन दोनों कि खबरों ने मीडिया में काफी सुर्खियाँ बटोरी थी. साल 2010 में इन दोनों कि खबरों ने काफी लाइमलाइट मिली थी. लेकिन जेम्स ने इन खबरों को खारिज किया और उन्हें अफवाह बताया था.
4. टोनी पार्कर
बास्केटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी (International Players) टोनी पार्कर भी इन खबरों में आ चुके हैं. उन्होंने अपने दोस्त ब्रेस्ट बैरी कि पत्नी के साथ संम्बन्ध बनाया था. इसे लेकर उन्हें काफी सुर्खियाँ मिली थी. जब ब्रेस्ट को पता चला तो उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था और टोनी से दोस्ती भी तोड़ ली थी. जब ब्रेस्ट को इस बात का पता चला तो उन्होंने अपनी पत्नी से 23 साल पुराना रिश्ता तोड़ लिया था. वहीं टोनी कि पत्नी ने भी उनसे रिश्ता खत्म कर दिया था.
5. जॉन टेरी
इंग्लैंड के महान फुटबॉलर (International Players) जॉन टेरी ने अपने दोस्त को ही धोखा दिया था. उन्होंने दोस्स्त वेन ब्रिज को ही धोखा दिया था. उन्होंने वेन कि म्नागेत्र के साथ सम्बन्ध बना लिया था जिससे दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था.
यह भी पढ़ें : कानपुर टेस्ट के बाद केएल राहुल के लिए आई खुशखबरी, घर में बंटी मिठाईयां, ससुर सुनील शेट्टी ने भी दी बधाई