Posted inक्रिकेट

इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन के लिए हटाने होंगे टीम को अपने मौजूदा कप्तान, दो सबसे सफल कप्तानो का नाम भी शामिल

इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन के लिए हटाने होंगे टीम को अपने मौजूदा कप्तान, दो सबसे सफल कप्तानो का नाम भी शामिल

Need to change the Captain: क्रिकेट एक पूरी तरफ से टीम सपोर्ट है. इसमें किसी एक खिलाडी के दम पर आप मैच नहीं जीत सकते है. हर टीम में जीत के लिए हर जिम्मेदारी उठाने के लिए अलग खिलाडी होता है. लेकिन टीम की जीत या हार में जो सबसे मुख्य भूमिका निभाता है वो होता है टीम का कप्तान (Captain). टीम को फर्श से अर्श हो या अर्श से फर्श दोनों ही चीजों में मुख्य जिम्मेदारी कप्तान (Captain) की ही होती है. कप्तान पर बल्लेबाज़ी में और गेंदबाज़ी दोनों ही विभागों में संतुलन बनाने और सही निर्णय लेने के दबाव रहत़ा है.

हर टीम यही चाहती है की वो हर मैच जीते और हर मैच में उसका नेतृत्व करने वाला खिलाडी फ्रंट से ही टीम को लीड करे. कुछ टीमे ऐसी भी हैं, जिनमे कई मैच जिताऊ उर्जावान खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन काबिल कप्तान के अभाव के चलते वह अपनी लय हासिल नही कर पा रही हैं. आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे ही इंटरनेशनल टीमों के बारे में जिन्हें अपने मौजूदा कप्तान (Captain) को हटा कर नए कप्तान को नियुक्त करके टीम को सही दिखा में आगे बढाना चाहिए.

1. वेस्ट इंडीज

इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन के लिए हटाने होंगे टीम को अपने मौजूदा कप्तान, दो सबसे सफल कप्तानो का नाम भी शामिल

एक समय पर वेस्ट इंडीज की टीम  का लोहा पूरी दुनिया मानती थी. फिर एक बार टीम के प्रदर्शन में गिरावट जो शुरू हुई वो अभी तक खत्म नहीं हुई है. वेस्ट इंडीज का प्रदर्शन हमेशा ही उतार चढ़ाव वाला रहा है. टीम के काफी अनुभवी खिलाडी काइरन पोलार्ड काफी समय से टीम के एकदिवसीय और टी-20  के लिए बतौर कप्तान नियुक्त किये गये थे. पोलार्ड के कप्तान (Captain) बनने के बाद भी वेस्ट इंडीज की किस्मत नहीं सुधरी और टीम का प्रदर्शन औसत ही रहा है. पोलार्ड ने अभी तक 17 T20 मैचों में टीम की कमान संभाली है और वो आधे मैच जीतने में भी सफल नहीं हो पाए है. तो अगर वेस्ट इंडीज की टीम को बेहतर प्रदर्शन करना है तो पोलार्ड की जगह किसी और युवा खिलाडी को टीम भी डोर देनी होगी.

2. साउथ अफ्रीका वनडे कप्तान – तेम्बा बवुमा

इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन के लिए हटाने होंगे टीम को अपने मौजूदा कप्तान, दो सबसे सफल कप्तानो का नाम भी शामिल

तेम्बा अबवुमा साउथ अफ्रीका के मौजूदा वन डे कप्तान (Captain) है. तेम्बा ने साउथ अफ्रीका के लिए अभी तक 19 वन डे मैच ही खेले है जिसमें जिसमें उन्होंने 42 के एवरेज से 772 रन बनाये है. तेम्बा बवुमा का निजी प्रदर्शन कप्तान बनने के बाद प्रभावित तो हुआ ही है लेकिन हाल फिलहाल में साउथ अफ्रीका तेम्बा बवुमा की कप्तानी में खेले गये 7 वन डे इंटरनेशनल में से सिर्फ 2 ही जीतने में सफल रही है. बांग्लादेश से भी टीम वन डे सीरीज हारी थी जिसके बाद तेम्बा बवुमा की काफी आलोचना भी हुई थी. बवुमा तीनो की मैचों में कूई ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. तो उम्मीद है की साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड तेम्बा बवुमा को कप्तानी से हटा कर किसी अनुभवी खिलाडी को कप्तानी सौप पर टीम को सही दिशा प्रदान करे.

3. न्यूज़ीलैण्ड टी20 कप्तान – केन विलियमसन

Kane Williamson

तीसरे नंबर पर केन विलियमसन का नाम देखा पर आप हैरान जरुर होंगे लेकिन न्यूज़ीलैण्ड के सबसे सफल कप्तानो में से एक केन विलियमसन टी20 के मामले में बेहतर कप्तान साबित होते नहीं दिखाई देते है. टेस्ट क्रिकेट में शानदार कप्तानी करने वाले केन वनडे और टी20 में कोई खास प्रदर्शन करते हुए नहीं दिखाई देते है. न्यूज़ीलैण्ड के लिए अभी तक उन्होंने 41 ODI मैच जीते हाही जबकि33 मैच हारे भी है जिसमें वर्ल्ड कप 2019 का मैच भी शामिल है.  इसके साथ ही T20 में भी वो 56 मैच में 28 जीत के साथ विन परसेंटेज के मामले में काफी पीछे नजर आते है. तो हम उम्मीद करते है की न्यूज़ीलैण्ड क्रिकेट इस बात पर ध्यान देगा और जल्द ही अपने लिमिटेड ओवर कप्तान (Captain) में बदलाव करेगा.

4.इंग्लैंड कप्तान – जो रूट / मोईन अली

Joe Root

इंग्लैंड की टीम हमेशा से ही मैच में शानदार चुनौती देने वाली टीम के तौर पर देखी गयी है. लेकिन हाल फिलहाल में टीम को काफी असफलता देखने को मिली है. टीम टेस्ट और टी20 दोनों ही फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. टीम के टी20 कप्तान (Captain) मोइन अली ने अपनी कप्तानी में खेले गये 4 मैच में से सिर्फ एक जीता है और वही पर इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले जो रूट भी टीम के हालिया प्रदर्शन से काफी निराश कर रहे है. टीम एशेज में शर्मनाक हार से दुखी है और उनका टेस्ट में जीत प्रतिशत भी 40 के आसपास है तो हम इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को सुझाव देंगे की दोनों ही कप्तानों के स्थान पर किसी नए खिलाडी को मौका दे शायद वो टीम को अगली एशेज़ में जीत दिलवा सके.

5. श्रीलंका – दिमुथ करुनारत्ने और दसून शानाका

Captain

श्रीलंका की टीम के प्रदर्शन की बात करे तो हाल फिहाल में टीम के प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है. हाल ही में श्रीलंका इंडिया दौरे पर आई थी और टीम को टेस्ट और टी20 दोनों ही सीरीज में इंडिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस से पहले भी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में काफी खराब प्रदर्शन कर चुकी है. जिसमें वो पांच में से चार मैच में हारी. टीम की टेस्ट टीम की कमान दिमुथ करुनारत्ने के हाथो में है जबकि टी20 में टीम का नेतृत्व दसून शानाका कर रहे है. दोनों का कप्तानी में जीत का परसेंटेज 50% से कम है तो हम उम्मीद करते है की श्री लंका को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए इस दोनों कप्तानों की जगह पर किसी अनुभवी या बेहतर खिलाडी को मौका देना होगा और नयी कप्तानी में उम्मीद करनी होगी की टीम और बेहतर करे.

और पढ़िए:

टीम इंडिया के इन फ्लॉप प्लेयर्स की पत्नियाँ देती है अभिनेत्रियों को भी मात, बेहतर खुबसूरत होने के साथ कातिलाना अंदाज़

क्रिकेट जगत में विवादों के चलते अपना करियर खत्म करने वाले 5 इंटरनेशनल क्रिकेटर, दो भारतीय खिलाडी भी शामिल

वनडे क्रिकेट के 3 ऐसे भारतीय खिलाडी जिन्हें दुनिया का कोई भी गेंदबाज़ आउट नहीं पाया, धोनी का डुप्लीकेट भी लिस्ट में शामिल