आईपीएल इतिहास में आज तक बने सबसे कम स्कोर, एक टीम का नाम आया है चार बार

इडियन प्रीमियर लीग (IPL) इंडिया की सबसे बड़ी डोमेस्टिक लीग है जिसमें हर साल एक से बढ़कर एक शानदार प्रदर्शन देखने को मिलते है. खिलाडियों के बल्ले से रनों की बारिश होने के साथ साथ कभी-कभी आपको विकेटो की झड़ी भी देखने को मिल जाती है. लगभग हर सीज़न में ऐसे लो स्कोरिंग मैच भी देखने को मिल जाते है जिसमें गेंदबाजी के आगे बल्लेबाज़ पूरी तरह घुटने टेक देते है. आईपीएल 2022 में भी बंगलौर की टीम सिर्फ 68 रन पर आल आउट हो गयी. लेकिन अगर आईपीएल इतिहास की बात करे तो इस से कम स्कोर पर टीमें पवेलियन का रास्ता देख चुकी है. तो चलिए आज नज़र डालते है IPL में अभी तक के सबसे कम टीम स्कोर की पूरी लिस्ट पर:

10. कोचि टस्कर्स केरला – 74 रन

Ipl

कोचि टस्कर्स केरला की टीम सिर्फ एक साल के लिए ही आईपीएल में खेल पाई थी. साल 2011 में केरला ग्रुप स्टेज में आठवें पायदान पर रही थी. टीम ने 14 में से सिर्फ 6 मैच ही जीते थे. आईपीएल 2011 में 32 वें मैच में कोचि की टीम का मुकाबला डेक्कन चार्जर्स से था. इस मैच में डेक्कन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  129 रन का एक एवरेज सा स्कोर ही बनाया था जिसमें सिर्फ कुमार संगकारा ने शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर टीम इस स्कोर पर पहुंची थी.

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोचि टस्कर्स केरला की टीम ने चार्जर्स की तेज़ गेंदबाजी के सामने घुटने की टेक दिए. डेल स्टेन और इशान शर्मा ने टीम के को पूरी तरह से बिखेर दिया. मैच में स्टेन ने शानदार 3 विकेट अपने नाम किये जबकि ईशांत शर्मा ने आईपीएल (IPL) के सबसे अच्छे प्रदर्शन में से एक करते हुए 5 विकेट झटके. सिर्फ जडेजा, परेरा और विनय कुमार ही दहाई के अंक तक पहुँच सके और टीम सिफ 74 रन बना कर आउट हो गयी.

9. किंग्स XI पंजाब – 73 रन

आईपीएल इतिहास में आज तक बने सबसे कम स्कोर, एक टीम का नाम आया है चार बार

साल 2017 के आईपीएल में पंजाब की टीम की पांचवें नंबर पर रही लेकिन इस लिस्ट में वो 9th पोज़ीशन पर है. IPL 2017 के 55वां मैच आईपीएल (IPL) इतिहास का सबसे लो स्कोरिंग मैचों में से एक बन गया. इस मैच में पंजाब की टीम पहले बल्लेबाज़ी करने तो उतरी नहीं विकेट पर पैर जमा ही नहीं पाई. पूरी टीम सिर्फ 73 रन के टोटल पर सिमट गयी. अक्षर पटेल के 22 रन पंजाब की पारी का सबसे बड़ा स्कोर था. शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनदकट ने टीम के ऊपरी क्रम को तोड़ दिया.

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग पुणे सुपरजायंटस ने आसानी से इस लक्ष्य को 12 ओवर में ही प्राप्त कर लिया. इसमें अजिंक्या रहाने और राहुल त्रिपाठी ने अच्छी शुरुआत दी और अंत में स्टीवन स्मिथ ने टीम को विन्निंग शॉट लगा कर टीम को जीत दिलवाई.

8. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 70 रन

आईपीएल इतिहास में आज तक बने सबसे कम स्कोर, एक टीम का नाम आया है चार बार

साल 2014 में पेप्सी आईपीएल (IPL) का आयोजन UAE में किया गया था. इस साल के 14वें मैच में हमको आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक बैंगलोर का आईपीएल इतिहास एक आठवां सबसे स्कोर देखने को मिला. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी लेकिन कोई ख़ास कमाल नही कर पाई. टीम के 5 विकेट 5 ओवर तक गिर चुके थे. पारी में सिर्फ विराट कोहली, स्टार्क और रवि रामपौल ही दहाई अंक तक पहुँच पाए और पूरी टीम 70 रन तक आल आउट हो गयी.

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को कोई भी ख़ास परेशानी नहीं हुई और रहाने और शेन वाटसन के दम पर उन्होंने इस छोटे से आसान टारगेट को सिर्फ 13 ओवर में ही प्राप्त कर लिया था. इस मैच में प्रवीन ताम्बे को 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट अपने नाम करने के लिए मैन ऑफ़ दी मैच का अवार्ड्स भी दिया गया था. साथ ही केन रिचार्डसन ने एक ही ओवर में युवराज सिंह और ABD का विकेट चटका कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया.

7. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 70 रन

आईपीएल इतिहास में आज तक बने सबसे कम स्कोर, एक टीम का नाम आया है चार बार

आईपीएल 2019 RCB की टीम के लिए सबसे खराब आईपीएल सीज़नों में से एक था. इस सीज़न में टीम 14 में से सिर्फ 5 मैच जीत कर पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर थी. इस सीज़न की शुरुआत हुई बंगलौर और चेन्नई के मैच से और यह मैच हिस्ट्री बुक्स में दर्ज हो गया. मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सिर्फ 70 का ही स्कोर बनाया. पारी में पार्थिव पटेल  एक छोर पर टिके रहे और पारी की शुरुआत करने मैदान पर आये आखिरी विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे. वो अकेले बल्लेबाज़ थे जिन्होंने पारी में दहाई का आंकड़ा पार किया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने कोई भी जल्दीबाजी नहीं दिखाई. उन्होंने 70 रन के छोटे से स्कोर को 17.4 ओवर में प्राप्त किया. उनका रन रेट सिर्फ 4.01 का रहा. इस मैच में चेन्नई के हरभजन सिंह को 3 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ दी मैच का अवार्ड भी दिया गया.

6. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 68 रन

आईपीएल इतिहास में आज तक बने सबसे कम स्कोर, एक टीम का नाम आया है चार बार

इस लिस्ट में एक बार फिर नाम आता है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का. इस बार यह नाम आईपीएल 2022 में किये गये खराब प्रदर्शन की वजह से आया है. हाल ही में हुए हैदराबाद के खिलाफ हुए 36 वें मैच में बैंगलोर की बल्लेबाज़ी पूरी तरह विफल रही है. मैच में पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी RCB की पूरी टीम 16 ओवर में सिर्फ 68 के स्कोर पर आल आउट हो गयी. टीम के लिए मैक्सवेल और प्रभुदेस्सई ही दहाई के अंक के पार जा पाएँ. मैच में मार्को जनसेन ने पारी के दूसरे ओवर में एक साथ फाफ डू प्लेसिस, कोहली और अनुज रावट का विकेट अपने नाम करके टॉप आर्डर तो तोड़ दिया.

इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद बल्लेबाज़ी के लिए उतरी और अभिषेक शर्मा ने छोटे स्कोर के बावजूद ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की. टीम ने सिर्फ 8 ओवर में ही यह टारगेट प्राप्त करने मैच में विजयी हुए. इसके अलवा टीम की इतनी तेज़ जीत के साथ नेट रन रेट में भी फायदा हुआ जिस वजह से टीम पॉइंट्स टेबल में बेहतर पोजीशन पर बनी हुई है.

5. कोलकाता नाईट राइडर्स – 67 रन

आईपीएल इतिहास में आज तक बने सबसे कम स्कोर, एक टीम का नाम आया है चार बार

आईपीएल (IPL) के सबसे शुरूआती साल में कोलकाता का नाम भी इस लिस्ट में सबसे ऊपर थे लेकिन अब यह पांचवें नंबर पर आ गया है. सीज़न के 38वें मैच में कोलकाता नाईट राइडर और मुंबई इंडियन्स के बीच खेले गये मैच में कोलकाता पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी और उन्होंने 15 ओवर में सिर्फ 67 रन ही बनाये. इस पारी में किसी भी बल्लेबाज़ ने कोई अच्छा प्रदर्शन नही किया और मुंबई इंडियन्स के तेज़ गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने की शुरुआत को खराब रही और पहले विकेट पहले ही ओवर में गिर गया लेकिन सनथ जयसूर्या ने 68 के छोटे स्कोर को भी आपके दम पर प्राप्त कर लिया उन्होंने 17 गेंद में 48 रन बनाये और किसी अन्य बल्लेबाज़ को कुछ ख़ास करने का मौका ही नहीं दिया.

4. दिल्ली डेयरडेविल्स – 67 रन

आईपीएल इतिहास में आज तक बने सबसे कम स्कोर, एक टीम का नाम आया है चार बार

दिल्ली कैपिटल्स या कहे दिल्ली डेयरडेविल्स का आईपीएल (IPL) में ख़िताब जीतना अभी तक सपना ही है. टीम ने आईपीएल (IPL) में काफी बुरा दौर भी देखा है और साल 2017 में भी टीम ने खराब प्रदर्शन की किया था. पंजाब के खिलाफ अपने मैच में दिल्ली ने सिर्फ 67 रन का स्कोर बनाया जो इस लिस्ट का चौथा सबसे कम स्कोर है. इस मैच में पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत खराब रही. दिल्ली ने पंजाब के फ़ास्ट बॉलर संदीप शर्मा 4 ओवर में अपने टॉप आर्डर बल्लेबाजों को खो दिया और फिर इस झटके से पुरे मैच में उबर ही नहीं पाई.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने आसानी से यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया. टीम के ओपनर्स हाशिम आमला और मार्टिन गुप्टिल ने शानदार बल्लेबाज़ी की. मार्टिन ने इस छोटे से स्कोर के बावजूद मैच में अर्धशतक बना दिया. उन्होंने 27 गेंद में 50 रन बना डाले तथा सिर्फ 7.5 ओवर में 68 रन बना कर टीम को जीत दिलवाई.

3. दिल्ली डेयरडेविल्स – 66 रन

आईपीएल इतिहास में आज तक बने सबसे कम स्कोर, एक टीम का नाम आया है चार बार

जैसा की हम ऊपर बता चुके है की साल 2017 दिल्ली के लिए IPL का सबसे खराब साल था और इसी के चलते इसी साल एक बार फिर से दिल्ली की टीम अपने सबसे कम टोटल पर सिमटी हुई नजर आई. पंजाब से हरने के एक हफ्ते बाद ही मुंबई की टीम ने दिल्ली को बुरी तरह हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 212 रन का स्कोर बनाया. इस पारी में सिम्मोंस और पोलार्ड ने तूफ़ान ही मचा दिया. दोनों ने 150 से ज्याद के स्ट्राइक रेट से अर्धशतकीय पारी खेली और लास्ट में हार्दिक ने भी एक छोटी लेकिन ताबड़तोड़ पारी खेल कर 212 का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया.

इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम शुरुआत में ही बिखर गयी. दिल्ली की टीम ने अपने तीन विकेट जल्दी खो दिए और कभी भी मैच में अच्छी स्थिति में नज़र नहीं आई. जल्दी-जल्दी विकेट गिरने के बाद पूरी टीम 66 रन पर आलआउट हो गयी. इस मैच में मुंबई के स्पिनर हरभजन और कर्ण शर्मा ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किये जबकि लसिथ मलिंगा ने सिर्फ 5 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

2. राजस्थान रॉयल्स – 58 रन

आईपीएल इतिहास में आज तक बने सबसे कम स्कोर, एक टीम का नाम आया है चार बार

IPL 2008 को जीतने के बाद उम्मीद थी की राजस्थान अगले सीज़न में शानदार शुरुआत करेगी लेकिन सीज़न के दूसरे ही मैच में बंगलौर की टीम से मुकाबले में राजस्थान की टीम ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर 58 बनाया. टीम ने आईपीएल 2009 (IPL 2009) का अपना मैच बंगलौर के खिलाफ खेला. इस मैच में RCB ने अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए राहुल द्रविड़ के 66 रन की बदौलत 133 का एवरेज स्कोर खड़ा किया.

इसके बाद ऐसा लग रहा था की मानो राजस्थान आसानी से मैच जीत जाएगी लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा. राजस्थान की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढेह गयी. कोई भी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर टिक कर नहीं खेल पाए. इस मैच मने अनिल कुंबले ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने कोटे के 3.1 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट हासिल कर लिए. इसके अलावा प्रवीन कुमार ने भी सिर्फ 7 रन देखर 2 विकेट अपने नाम किये.

1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 49 रन

आईपीएल इतिहास में आज तक बने सबसे कम स्कोर, एक टीम का नाम आया है चार बार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का इस लिस्ट में यह चौथा और सबसे न्यूनतम स्कोर है . यह मैच साल 2017 में कोलकाता और बैंगलोर के लिए बीच एडेन गार्डन में खेला गया था. इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला करते हुए इनिंग की शुरुआत की. टीम में RCB के स्पिनर के खिलाफ कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं किया. एक समय परा 65 पर एक विकेट के स्कोर से टीम कोई ख़ास फायदा नहीं ले पाई और सिर्फ 133 रन बनाने में सफल हुई. जिसमें सुनील नरेन् के 34 रन की पारी काफी महत्वपूर्ण थी.

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को उम्मीद थी की वो यह स्कोर आसानी से प्राप्त कर लेगी लेकिन गौतम गंभीर ने छोटे स्कोर को बचाने के उद्देश से काफी आक्रामक फ़ील्ड सजाई और उनका फैसला तब सही साबित होता दिखा जब नेथन कुल्टर नाइल, क्रिस वोक्स ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम बंगलौर की टीम को सिर्फ 49 को समेट दिया. पूरी टीम में एक भी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा नहीं छु नहीं पाया.

और भी पढ़िए:

टीम इंडिया के लिए अपने करियर में एक भी शतक ना लगा पाने वाले ये तीन दिग्गज खिलाडी

5 भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने आईपीएल में बेहतर बल्लेबाज़ी करने के चलते टेस्ट क्रिकेट में किया अपना बेडा-गर्क

क्रिकेट जगत के वो पांच सितारे जिनकी विदाई के समय हर किसी की आंख में थे आंसू