Muslim Cricketers
muslim cricketers

Muslim Cricketers: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में बैसरन घाटी में हुए भीषण आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। कई भारतीय क्रिकटर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. किसी ने धर्म की बात की तो किसी ने इसे राक्षसी रूप बताया। तो चलिए जानते हैं कि किन पांच क्रिकेटरों की रगों में देशभक्ति बहती है.

मोहम्मद सिराज

(Cricketers) मोहम्मद सिराज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गृह मंत्री अमित शाह की श्रद्धांजलि वाली तस्वीर शेयर की है. उन्होंने लिखा, “पहलगाम में हुए भयानक और चौंकाने वाले आतंकवादी हमले के बारे में अभी-अभी पढ़ा। धर्म के नाम पर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना और मारना पूरी तरह से दुष्टता है. कोई भी कारण, कोई भी विश्वास, कोई भी विचारधारा कभी भी इस तरह के राक्षसी कृत्य को उचित नहीं ठहरा सकती। यह कैसा युद्ध है? जहाँ मानव जीवन का कोई मूल्य नहीं है.”

उन्होंने आगे लिखा, “मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि परिवार किस पीड़ा और आघात से गुजर रहे होंगे. ईश्वर परिवारों को इस असहनीय दुःख से उबरने की शक्ति दे.”हमें आपके नुकसान के लिए बहुत खेद है. मुझे उम्मीद है कि यह पागलपन जल्द ही खत्म हो जाएगा और इन आतंकवादियों को ढूंढकर बिना किसी दया के दंडित किया जाएगा.”

Also Read: बॉलीवुड की 3 हिरोइनों ने मोहब्बत के लिए बदला मजहब, हिंदू से बन गई मुस्लिम, नाम जान रह जाएंगे दंग

मोहम्मद शमी

शमी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘सभी की निगाहें पहलगाम पर’ कैप्शन के साथ एक फोटो के साथ लिखा, “पर्यटक सुंदरता और शांति खोजने आते हैं, आतंक नहीं. पहलगाम में हुआ हमला दिल दहला देने वाला और अमानवीय है. हम पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ दुख और एकजुटता में खड़े हैं.”

इरफान पठान

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा कि अभी कुछ दिन पहले जब वह जम्मू-कश्मीर में थे, तो दुखी मोहम्मद सिराज ने कहा था कि धर्म के नाम पर हत्या करना सही नहीं है. उन्होंने आगे ये भी लिखा की जब भी कोई निर्दोष व्यक्ति अपनी जान गंवाता है, तो मानवता हार जाती है. आज कश्मीर में जो कुछ हुआ, उसे देखकर और सुनकर दिल दहल जाता है. मैं कुछ दिन पहले ही वहां गया था. मैं इस दर्द को बहुत करीब से महसूस करता हूं.

युसूफ पठान

एक भारतीय पूर्व (Cricketers) और तृणमूल कांग्रेस के राजनीतिज्ञ हैं. यूसुफ ने कहा- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए भीषण आतंकवादी हमले से मैं बहुत स्तब्ध और दुखी हूं। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ.

Also Read: सैफ अली खान से शादी के बाद कौन सा धर्म फॉलो करती हैं करीना कपूर? सालों बाद हुआ बड़ा खुलासा

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...