IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का रोमांच दोबारा शुरू होने वाला है, लेकिन दूसरे हॉफ में पांच बड़े विदेशी चेहरों की गैरमौजूदगी फैंस को हैरान कर सकती है। ये खिलाड़ी टूर्नामेंट के पहले हाफ में चमके जरूर, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि वे आईपीएल 2025 के दूसरे हाफ में नहीं होंगे। खास बात ये है कि इन सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल के अगले सीजन में भी न खेलने का संकेत दिए हैं। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी से टीमों की रणनीतियों पर असर पड़ेगा..
बिना कप्तान के होगी एसआरएच की टीम!
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दूसरे हॉफ से बाहर हो रहे इन 5 खिलाड़ियों में पहला नाम पैट कमिंस का है, जो इस समय ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की कमान संभालने की तैयारी में जुटे हैं। 11 जून से ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल खेलना है।
SRH के कप्तान कमिंस ने इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बचे मुकाबलों से खुद को अलग कर लिया है। कमिंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
यह भी पढ़ें-IPL 2025 से बाहर हुए पैट कमिंस, ट्रेविस हेड समेत सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी! सामने आई चौंकाने वाली वजह
IPL 2025 के शेष भाग में नहीं दिखेंगे ये तूफानी खिलाड़ी
SRH के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने भी WTC) फाइनल के कारण आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दूसरे हॉफ से में से दूरी बना ली है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कुछ धमाकेदार पारियां जरूर खेलीं, लेकिन अब वह रेड-बॉल क्रिकेट की तैयारी में जुट गए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बचे हुए मुकाबलों के लिए भारत लौटने की संभावना बेहद कम है। स्टार्क सिंगापुर से सिडनी लौट चुके हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह IPL से अधिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को प्राथमिकता दे रहे हैं।
स्टार्क ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के इस सीजन में 12 मैचों में 14 विकेट लिए हैं और एक बार 5 विकेट भी झटके थे, लेकिन अब दिल्ली को उनकी गैरमौजूदगी से बड़ा झटका लग सकता है, खासकर तब जब टीम प्लेऑफ की दहलीज पर है।
इन दो गेंदबाजों के बिना खत्म होगा आईपीएल का रोमांच
नाथन एलिस आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दूसरे हॉफ में नहीं दिखेंगे। डेथ ओवर में सटीक गेंदबाजी करने वाले एलिस को लेकर टीम मैनेजमेंट ने फैसला लिया कि वह टेस्ट स्क्वाड के साथ तैयारी में समय बिताएं। ऐसे में वह भी अब IPL में दोबारा नहीं दिखेंगे।
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में RCB के लिए खेल रहे जोश हेजलवुड पहले से ही कंधे की चोट से जूझ रहे थे। 3 मई को चेन्नई के खिलाफ मैच से वह बाहर रहे थे और 9 मई से पहले उनके अगला मैच खेलने पर भी संशय था। अब वो भी दूसरे हॉफ में नहीं दिखेंगे।