ट्विटर पर जब वायरल हो गयी खिलाडियों के बीच की बातचीत, एक ने तो कर दिया था प्रपोज़

Twitter Reaction: आज के समय में सोशल मीडिया पर हर किसी को अपनी बात रखने की आज़ादी है. इसी के चलते सेलेब्रिटी, क्रिकेटर आदि सभी लोग अपनी बातों और विचारों को अपने फैन्स तक पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया ट्विटर , इन्स्टाग्राम आदि का इस्तेमाल करते है. सोशल मीडिया से दुनिया का कोई भी हिस्सा अछुता नहीं है. ट्विटर इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में बनी रहने वाली सोशल मीडिया साईट है. आज हम बात करे करेंगे क्रिकेट जगत के कुछ ऐसे खिलाडियों की जिन्हें ट्विटर पर ट्रेंड होना काफी भारी पड़ा. इस रिपोर्ट में हम ऐसे ही 5 वाकयों का जिक्र करने जा रहे हैं जब खिलाड़ियों की पर्सनल बातें ट्विटर पर सार्वजनिक हुईं.

रविन्द्र जडेजा और सारा टेलर की चैट

Twitter

इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन आल राउंडरों में से एक रविन्द्र जडेजा सिर्फ इंडिया के लिए ही नहीं आईपीएल में चेन्नई के लिए भी शानदार प्रदर्शन करते है. पिछले कुछ सालों से वो टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके है. जडेजा की सबसे ज्यादा तारीफ उनकी फ़ील्डिंग के लिए होती है क्योकि वो इंडियन टीम के बेस्ट फ़ील्डरों में से एक है.

साल 2014 में T20 वर्ल्ड कप खेलते हुए जडेजा को एक अनचाहे विवाद से दो चार होना पड़ा था. इस साल इंडिया को T20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ हार मिली और साथ ही इंग्लैंड की टीम को भी फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद जडेजा और इंग्लिश खिलाडी सराह टेलर के ने एक-दूसरे से बीच पर मिलने की इच्छा जताई. यहाँ सबसे ख़ास बात ये रही की दोनों के बीच की बात ट्विटर (Twitter) पर काफी तेज़ी से वायरल हो गयी और जल्द ही ट्रेंड करने लगी.

वीरेंद्र सहवाग का रॉस टेलर पर कमेंट

ट्विटर पर जब वायरल हो गयी खिलाडियों के बीच की बातचीत, एक ने तो कर दिया था प्रपोज़

इंडियन टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ट्विटर पर अपने ट्वीट और कमेंट की वजह से काफी बार चर्चा में बने रहते है. वो मजाकिया अंदाज में साथी खिलाडियों या विरोधी टीम की चुटकी लेने में भी पीछे नहीं रहते है. यही कारण है की हर बार अपनी मजाकिया प्रतिक्रिया के चलते कभी कभी सहवाग को भी विवाद का सामना करना पड़ता है. हम बात कर रहे है साल 2017 जब सहवाग को अपने एक कमेंट के चलते ट्विटर पर काफी ज्यादा  वायरल होना पड़ा.

दरअसल न्यूज़ीलैण्ड भारत दौरे पर आई थी और एक मैच में न्यूज़ीलैण्ड ने एक मैच  में रॉस टेलर और टॉम लाथम की शानदार साझेदारी के चलते जीत हासिल की. इस मुकाबले के बाद रॉस टेलर की बल्लेबाज़ी की काफी सराहना की गयी. इसके बाद टेलर की तारीफ में सहवाग ने उन्हें दर्जी वाला कमेंट कर दिया था. सहवाग के हिंदी दर्जी वाले कमेंट पर टेलर ने भी हिंदी में ही इस पर मजेदार जवाब देकर लोगों को हैरान कर दिया था. जिसे खासा पसंद भी किया गया था.

3. जिमी नीशम को ट्विटर पर किया पाकिस्तानी अभिनेत्री ने प्रपोज़

James Neesham Sehar Shinwari Twitter

सोशल मीडिया पर न्यूज़ीलैण्ड के अच्छे आलराउंडर जेम्स नीशम (James Neesham) काफी एक्टिव रहते है. वो हमेशा से अपने मजाकिया ट्वीट की वजह से चर्चा में रहते है. कुछ समय पहले उनके साथ एक ऐसा वाकया हुआ जिसकी उन्होंने शायद कभी उम्मीद भी नहीं की होगी. उन्हें ट्विटर पर पाकिस्तानी अभिनत्री ने प्रपोज़ किया था जिसके बाद फैन्स ने उनको काफी टीज़ किया. इसमें जेम्स नीशेम ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि “मुझे लगता हैं कि एलए हवाई अड्डे से कई बार सफर करने के बाद नरक में विनाश के डर को काफी कम कर लिया है।”

इसके बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर सिनवारी ने इस पर रिट्वीट करते हुए लिखा जिम्मी आई लव यू.” साथ ही आगे लिखा जिम्मी क्या तुम भविष्य में मेरे बच्चों के पिता बनना पसंद करोगे.” इसके साथ ही सिनवारी ने दो इमोजी लगाए थे. उन्ही इमोजी को टारगेट कर नीशम ने इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस को बड़ा ही मजेदार जवाब देते हुए लिखा कि “मुझे लगता है कि इमोजी लगाने की कोई जरूरत नहीं थी.”

4. स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन

ट्विटर पर जब वायरल हो गयी खिलाडियों के बीच की बातचीत, एक ने तो कर दिया था प्रपोज़

इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के सबसे अनुभव गेंदबाज़ और टीम को अपने दम पर जीत दिलवाने वाली स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की जोड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी लोकप्रिय है. दोनों ही गेंदबाज अपनी गति और स्विंग बोलिंग के लिए विरोधी टीम को काफी परेशान करते है. स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन दोनों ही इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक है. लेकिन इन दोनों के बीच भी एक बार एक बड़ा ही मजाकिया वाकया हुआ.

साल 2017 में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड ग्राउंड के एक एंड को जेम्स एंडरसन एंड का नाम दिया गया. उनके सम्मान में इस छोर को नाम देने के बाद एक फैन ने ब्रॉड से ट्विटर (Twitter) पर पूछा कि क्या एंडरसन ही उस छोर से गेंदबाजी करेंगे या फिर ब्रॉड को वहां से गेंदबाजी करने की इजाजत है. इसके बाद ब्रॉड ने इस बात को ये कहते हुए बंद कर दिया कि जहां से एंडरसन चाहेंगे वहीं से होगा.

5. हसन अली और शादाब खान की बातचीत

ट्विटर पर जब वायरल हो गयी खिलाडियों के बीच की बातचीत, एक ने तो कर दिया था प्रपोज़

पाकिस्तान के दो खिलाडी हसन अली और शादाब अली की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है. सब जानते है की दोनों ही एक दूसरे के काफी करीबी दोस्त है. मैदान के अंदर या मैदान के बाहर हसन और शादाब की दोस्ती आसानी से कही भी देखने को मिल जाती है. दोस्ती के चलते इन दोनों के बीच आपको मजाक भी काफी बार देखने को मिल जाता है.

हम बता दे दोनो ही खिलाडी PSL ने एक दूसरे के खिलाफ अलग अलग टीमों से खेलते है. एक बार पाकिस्तान के क्रिकेटर रूम्मान रईस, फहीम अशरफ और जोहार ने इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम की लाल जर्सी के कारण लाल रंग को जीत का रंग बता दिया था. इसके बाद हसन अली ने पेशावर जाल्मी की पीली जर्सी के कारण इस ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए लाल रंग से बेहतर पीले रंग को बताया था.

बात यही खत्म नहीं हुई इसके बाद शादाब खान ने भी अपनी बात रखी और इसी के चलते कुछ ऐसा हुआ जिस पर फैन्स की हँसी छुट गयी. नीचे ट्वीट में आप भी देखे और मजा लें.

और पढ़िए:

टीम इंडिया के इन फ्लॉप प्लेयर्स की पत्नियाँ देती है अभिनेत्रियों को भी मात, बेहतर खुबसूरत होने के साथ कातिलाना अंदाज़

क्रिकेट जगत में विवादों के चलते अपना करियर खत्म करने वाले 5 इंटरनेशनल क्रिकेटर, दो भारतीय खिलाडी भी शामिल

वनडे क्रिकेट के 3 ऐसे भारतीय खिलाडी जिन्हें दुनिया का कोई भी गेंदबाज़ आउट नहीं पाया, धोनी का डुप्लीकेट भी लिस्ट में शामिल

"